24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Poster Controversy: ‘भड़काने का काम नहीं करें’, कांग्रेस विधायकों को BJP प्रदेशाध्यक्ष की दो टूक

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदाचार्य को फोन कर प्रयाश्चित करने के लिए कहा।

2 min read
Google source verification
rajasthan politics

File Photo

Jaipur News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंदाचार्य के जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाने के बाद विवाद बढ़ गया। शनिवार को जौहरी बाजार जौहरी बाजार में शनिवार को जामा मस्जिद के बाहर भगदड़ मच गई। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक को फोन कर प्रयाश्चित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने दोनों विधायकों को भड़काने का काम नहीं करने का आग्रह किया है।

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'जो भी भड़काने का काम कर रहा है, उसका तिरस्कार होना चाहिए। समाज में भड़काने वालों के लिए कोई सम्मान नहीं होना चाहिए। सभी को समझना चाहिए कि किसी भी कीमत पर कटुता नहीं फैलानी चाहिए। मैंने मेरे नेता और कार्यकर्ता को आगाह किया है कि कोई भी ऐसा काम नहीं करना जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।'

उन्होंने आगे कहा कि 'हम सभी धर्मों और धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं। मैंने मेरे विधायक (बालमुकुंदाचार्य) को फोन करके प्रायश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रायश्चित भी किया और खेद भी प्रकट किया। मैं कांग्रेस के दोनों विधायकों को आग्रह करूंगा, किसी प्रकार का भड़काने का काम नहीं करें।'

दोनों विधायकों ने दर्ज किया विरोध

जिसके बाद आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाने और मस्जिद की सीढ़ियों पर लातें मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कल जामा मस्जिद, जौहरी बाज़ार की सीढ़ियों पर चढ़कर मुस्लिम समाज को उकसाने-चिढ़ाने एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने का जो कुत्सित प्रयास ने किया है, वह घोर आपत्तिजनक है, इसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।

साथ ही किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ना हम और ना ही जयपुर का कोई मुसलमान पाकिस्तान के साथ है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने से किसी को एतराज नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थलों के सम्मान का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में जामा मस्जिद के सामने मचा बवाल, पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां; जानें पूरा माजरा

क्या है पूरा माजरा…

शुक्रवार रात को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंदाचार्य ने समर्थकों के साथ जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की थी। जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अब विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांग ली है।

यह भी पढ़ें : ‘यहां रहना है तो शांति से रहें’, जामा मस्जिद के बाहर बवाल मचने पर बोलीं जयपुर सांसद