जयपुर। जयपुर जंक्शन से आज झारखंड स्थित सम्मेद शिखर के लिए तीर्थ यात्रियों का दल रवाना हुआ। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने जंक्शन पहुंचकर यात्रियों को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।
तीर्थ यात्रा का आयोजन जैन सोशल ग्रुप नॉर्दर्न रीजन के चेयरमैन राजेंद्र ढाबरिया, सचिव अजय जैन, संयोजक कमल संचेती और प्रमोद दर्डा के सहयोग से किया गया है। इस 8 दिवसीय यात्रा में प्रदेशभर के 14 सौ श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इसके लिए पूरी ट्रेन बुक कराई गई है। बीजेपी नेता सतीश पूनिया और घनश्याम तिवाडी ने कहा कि तीर्थ यात्रा भारतीय अध्यात्म और संस्कृति का प्रमुख अंग है। जैन धर्म में सम्मेद शिखर शाश्वत धर्म स्थल है।