18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा दिखाएगी ‘द कश्मीर फाइल्स’​ फिल्म, कार्यकर्ताओं में लगी होड़, House Full

The Kashmir Files

2 min read
Google source verification
भाजपा दिखाएगी 'द कश्मीर फाइल्स'​ फिल्म, कार्यकर्ताओं में लगी होड़, House Full

भाजपा दिखाएगी 'द कश्मीर फाइल्स'​ फिल्म, कार्यकर्ताओं में लगी होड़, House Full

जयपुर। देश में चर्चित हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है। भाजपा जयपुर शहर संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को गुरुवार को यह फिल्म दिखाएगा। इनमें पार्षद भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि इसके लिए गोविन्द मार्ग स्थित एक मॉल में संचालित सिनेमाघर में सुबह के दो शो बुक कराए हैं। इसके लिए फिलहाल 460 टिकिट खरीदे हैंं। बताया जा रहा है कि संगठन जल्द ही विभिन्न मोर्चों को भी फिल्म दिखाने की प्लानिंग कर रहा है। शहर इकाई का कार्यक्रम बनने के बाद अब प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी एक साथ फिल्म देखने की मंशा जता रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहना..
भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म की चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी। इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की काफी चर्चा है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन की त्रासदी को इसमें दिखाया गया है। अब इस फिल्म की चर्चा प्रधानमंत्री ने की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिशें हुई थीं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कैसे इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। पीएम ने कहा कि कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के कलाकार और निर्माता ने पीएम से मुलाकात की थी। #TheKashmirFiles लगातार ट्रेंड में बना हुआ है।

फिल्म पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने
इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई है। केरल कांग्रेस के ट्वीट्स पर काफी बवाल हुआ। एक दिन पहले लोकसभा में भी कश्मीर फाइल्स का जिक्र हुआ था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाने वाली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विपक्षी पार्टी के ट्विटर हैंडल से कही गई बातें सच्चाई से इनकार के उसके रुख को सामने रखती हैं।