23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का फोटो हटाने के बजाए काला रंग पुतवाया, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

कालवाड़ की ग्राम पंचायत महेशवास कला का मामला...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 15, 2019

modi poster

जयपुर।

कालवाड़ के महेशवास कला ग्राम पंचायत में होर्डिंग पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फोटो पर गुरुवार को ग्राम पंचायत की ओर से काला रंग पुतवा दिए जाने पर विवाद हो गया। आचार संहिता के तहत सरकारी प्रचार में मंत्रियों के चेहरे हटाने के निर्देश होने से पंचायत प्रशासन ने पोस्टर-बैनर को हटाने की बजाय प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री के फोटो पर काला रंग पुतवा दिया। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पंचायत प्रशासन ने होर्डिंग पर लगे काले रंग को साफ करवा कर इसे कागज से ढकवाया।

- दीवार पर लगे पोस्टर पर पीला रंग पोतने के लिए कहा था, लेकिन यह काला रंग भी नहीं। अब इसे ढकवा दिया गया है।
रमेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत, महेश वास


वहीें दूसरी ओर... चूरू एसपी पर आचार संहिता की कार्रवार्ईं संभव
आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते चूरू एसपी यादराम फांसल पर गाज गिरेगी। अचार संहिता के समय आवश्यक न्यूनतम कार्यकाल की पालना में उन्हें हटाया जाएगा। इसको लेकर उनकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई है। यादराम फांसल जून 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वर्तमान समय में उनका कार्यकाल पांच माह से भी कम बचा है। आयोग का निर्देश है कि छह माह से कम कार्यकाल वाले अधिकारी की फील्ड में तैनात नहीं रह सकते।


भाजपा राज में बने सीएलजी सदस्य बदले जाएंगे
भाजपा राज के समय पुलिस थानों के सामुदायिक सहयोग गु्रप (सीएलजी) में शामिल हुए लोगों को अब हटाया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग ने नियमानुसार तय समय में सदस्य बदलने के लिए पुलिस मुख्यालय और सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। आदेश में पूर्व में जारी परिपत्रों का भी हवाला दिया गया है। सीएलजी मेम्बर थानों के अलावा जिला स्तर पर भी बनाए जाते हैं।