19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भाजयुमो करेगी विधानसभा का घेराव, यह बनाया है प्लान

पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी सहित कई जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगी। मार्च के पहले सप्ताह में घेराव का कार्यक्रम होगा।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 25, 2023

जयपुर। पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, किसान कर्ज माफी सहित कई जनहित के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगी। मार्च के पहले सप्ताह में घेराव का कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक ली।

बैठक के बाद पूनियां ने कहा कि पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है। सैंकड़ों युवाओं ने आत्महत्या की है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। अब पानी सिर से गुजर गया है। मोर्चा ने आंदोलन की तैयारी की है। यह आंदोलन युवाओं की आवाज बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार वीक है, इसलिए पेपर लीक हो रहा है। आज भी जो बातें सामने आ रही है, उससे सरकार पर सवालिया निशान लग रहा है। पूनियां ने परीक्षा के नाम पर नेटबंदी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।