27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्ड 114 में विधायक के फोटो पर काली स्याही पोत जताया विरोध

बगरू विधानसभा क्षेत्र ( Bagru Assembly constituency ) में वार्ड नंबर 114 में कांग्रेस पार्टी ( Congress party ) से टिकट नहीं मिलने से खफा प्रत्याशी सबा खान के समर्थकों ने विरोध जताया।

less than 1 minute read
Google source verification
black-ink-vessel-protested-on-mla-s-photo-in-ward-114

वार्ड 114 में विधायक के फोटो पर काली स्याही पोत जताया विरोध

जयपुर
बगरू विधानसभा क्षेत्र ( Bagru Assembly constituency ) में वार्ड नंबर 114 में कांग्रेस पार्टी ( Congress party ) से टिकट नहीं मिलने से खफा प्रत्याशी सबा खान के समर्थकों ने विरोध जताया। इस दौरान समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही स्थानीय विधायक गंगादेवी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। समर्थकों ने बताया कि सबा खान पार्टी से टिकट मांग रहीं थी लेकिन आखिर में सबा को टिकट नहीं देकर शबीना खान को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना दिया। सबा के समर्थकों ने नारेबाजी करने के साथ ही क्षेत्र में सबा खान के पोस्टर, होर्डिंग पर लगे क्षेत्रीय विधायक गंगादेवी ( MLA Gangadevi. ) की तस्वीर पर काली स्याही पोत दी।

साथ ही उनके लिखे नाम भी मिटाकर विरोध जताया। इस विरोध से इस वार्ड में कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है, क्योंकि सबा से पार्टी से सिंबल नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। पूर्व पार्षद राधेश्याम मौर्य ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक ने बिना सोचे समझे को प्रत्याशी को टिकट दिया। स्थानीय निवासी और प्रदर्शन में शामिल मुन्ना खान ने बताया कि विधायक ने जिताउ प्रत्याशी को नजरअंदाज किया है, जिसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। आपको बता दें कि वार्ड संख्या 114 से कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें से कांग्रेस से शबीना, भाजपा से करिश्मा, बसपा से मुमताज और निर्दलीयों में जीनत उस्मानी, सबा, असगरी बेगम, शाहिना बानो, अर्जीना बानो ने नामांकन दाखिल किया है।