
जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद 5 साल की सजा सुनाई गई। सजा सुनाने के बाद सलमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस दौरान की एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान की बॉडी लेंग्वेज में निराश लग रहे हैं।
अब नया घर
सलमान को सजा सुनाए जाने की पहले ही संभावना थी। जेल प्रशासन ने संभावित फैसले को देखते हुए पहले ही तैयारी कर ली थी। जेल परिसर के अंदर और बाहर गुरुवार अल सुबह ही पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। गैंगस्टर लॉरेंस की धमकी को देखते हुए पुलिस व जेल प्रशासन ने सलमान की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
— सलमान के जेल जाने पर विश्ननोई समाज के लोगों ने कोर्ट में गुड़ बांटकर मुंह मीठा किया, कोर्ट परिसर के बाहर की आतिशबाजी
— जब सलमान को पुलिस की जीप में जेल से जाया गया, तो वहां पहले से मौजूद सलमान के प्रशंसकों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी
— जेल पहुंचते ही सलमान का डिस्पेंसरी में करवाया मेडिकल, जेल अधीक्षक एवं सलमान का बॉडीगार्ड शोरा रहा साये की तरह मौजूद।
ये है पूरी कहानी
सितंबर, 1998 में जोधपुर तथा आस पास के इलाकों में फ़िल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म के निर्माता सूरज बड़जात्या थे। फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं आज के सुपर सितारा अभिनेता सलमान ख़ान, सैफ़अली ख़ान, नीलम, सोनाली तथा तब्बू सहित अन्य कलाकार निभा रहे थे। ये सभी कलाकार उम्मेद भवन पैलेस में ठहरे हुए थे। इस दौरान 5 अक्टूबर 98 को कांकाणी गांव की सरहद पर दो हिरणों के शिकार करने की खबरें स्थानीय अखबारों में छपी, इस पर वनविभाग हरकत में आया। बात पूरे देश में फैल गई, स्थानीय प्रशासन से लेकर तत्कालीन भैरोसिंह शेखावत सरकार तक ने मामले को गम्भीरता से लिया।
वन विभाग ने आनन फानन में जाँच कर आरोप लगाया कि 1 और 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि को फिल्मी सितारों ने कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरण का तथा अन्य जगह पर भी हिरणों का शिकार किया। इसको लेकर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया तथा जांच शुरु की।
इस बीच 12 अक्टूबर 1998 को सलमान ख़ान को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे दिन वन्य विभाग के पब्लिक पार्क स्थित दफ्तर में जांच अधिकारियों ने सलमान ख़ान और गवाहों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने का ये पूरा सिलसिला कैमरे में क़ैद हुआ। पाँच दिन बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान खान को जमानत मिल गई और जेल से रिहा हुए।
Published on:
05 Apr 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
