
जयपुर।
सलमान खान के लिए राजस्थान शायद सौभाग्यशाली नहीं रहा है, क्युंकि तीसरी बार उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल की हवा खानी पड़ी है। सलमान खान ने जिस दिन हिरणों का शिकार किया था उस दिन गुरुवार था और आज सजा मिलने वाले दिन भी गुरुवार है। जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में आज सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुना दी है। अब सलमान खान को कैदी नंबर 106 के रूप में रखा गया है। सलमान के अलावा सभी आरोपी सितारों सैफ अली खान , तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम को बरी कर दिया है।
बैरक नं.-2 में सलमान खान कैदी नंबर 106
जोधपुर की जेल में कैदी नंबर 106 होंगे सलमान खान, आपको बता दे की सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जोधपुर जेल ले जाया गया। जहां जेल के बाहर पहले से मौजूद सर्मथकों ने सलमान के लिए नारे लगाए। जेल के बाहर इकट्ठे हुए समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा। अब पुलिस सलमान खान को बैरक न.-2 में रखेगी जहां वो कैदी नंबर 106 होंगे, यह वही बैरक है जिसमें आसाराम बापू को भी रखा गया है। बैरक नं.-2 में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है क्योंकि इसी बैरक में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी बंद है जिसने कथित तौर पर सलमान खान को धमकी दी थी।
सलमान पर मंडरा रहा है इस गैंगस्टर की धमकी का डर...
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर में ही मारने की धमकी दी थी। सलमान पर अब पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस विश्नोई की धमकी का डर नजर आ रहा है। बता दें कि सलमान पर राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। सलमान पर यह आरोप वर्ष 1998 में लगा था। तभी से सलमान खान बिश्नोई समाज के लिए विलेन बने हुए हैं।
दिलचस्प बात : सलमान और आसाराम को है एक ही बीमारी...
सलमान और आसाराम ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहते हैं। यह एक तरह की गंभीर बीमारी है, जिसमें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी का चेहरे पर बहुत प्रभाव पड़ता है। इसमें शरीर की मांसपेशियों में गंभीर दर्द और ऐंठन होती है। आसाराम और सलमान दोनों 'ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया' की गंभीर बीमारी से ग्रासित हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने खुद अपनी इस बीमारी के बारे में कहा था, 'हां, मुझे फेसियल डिस्ऑर्डर है। इसकी वजह से मुझे असहनीय दर्द सहन करना पड़ता है। लेकिन मैं कभी भी इसकी वजह से टूटा नहीं बल्कि इससे मुझे प्रेरणा मिली हैै। मैं और अधिक मेहनत करूंगा और पूरी तरह से एक्टिंग पर फोकस करूंगा।' इस बीमारी में दर्द इतना ज्यादा होता है कि मरीज सुसाइड भी कर सकता है। इसी वजह से इसे 'सुसाइड डिजीज' भी कहते हैं। इसमें शरीर और चेहरे में झनझनाहट के चलते हमेशा दर्द बना रहता है। सलमान इस बीमारी के इलाज के लिए अमरीका भी जा चुके हैं। वहीं आसाराम एम्स में इस रोग का इलाज कराने जा चुके हैं। हालांकि चिकित्सकों का कहना था कि आसाराम की ये बीमारी दवाईयों से ठीक हो सकती है। सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।
Updated on:
05 Apr 2018 07:35 pm
Published on:
05 Apr 2018 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
