23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से आपत्तिजनक स्थिति का वीडियाे बनाकर किया ब्लेकमेल, फिर रिश्तेदार युवक ने उठाया खौफनाक कदम

नईनाथ धाम की पहाडिय़ों में 48 घंटे पहले मिले युवक के शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दूर के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
jaipur bassi

जयपुर। बस्सी के नईनाथ धाम की पहाडिय़ों में 48 घंटे पहले मिले युवक के शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दूर के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे कारण किसी युवती के साथ आरोपी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रविवार को नईनाथ धाम की पहाडिय़ों में पाटन के उगावास राजेन्द्र मीणा (26 ) पुत्र कानाराम मीणा का शव मिला था। हत्या का मामला प्रतीत होने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व हनुमान प्रसाद मीना के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक महेश चंद्र के साथ मोहनलाल, कमलेश सहित पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई।

अंतिम कॉल से जांच
एसीपी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान और मौका स्थिति देखकर हत्या की आंशका पर राजेन्द्र की कॉल डिटेल की जांच की, तो अंतिम कॉल कालूराम मीणा (21)निवासी गांव गुढा मीणा को की गई थी। कड़ी पूछताछ के बाद कालूराम ने हत्या की बात कुबूल की।

आपत्तिजनक वीडियो से ब्लैकमेल
थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ महीने पहले मृतक राजेन्द्र किसी युवती को लाया और फिर दोनों ने संबंध बनाए। इस दौरान राजेन्द्र ने कालू का युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया। राजेन्द्र वीडियो को सार्वजनिक करने की बात कहकर कालूराम को ब्लैकमेल करने लगा। कई बार कालू से पैसे भी लिए। आखिर में कालूराम ने राजेन्द्र की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

शराब के बहाने बुलाया, फिर मारा

वारदात को अंजाम देने के लिए रविवार की शाम कालूराम ने राजेन्द्र को साथ में शराब पीने के लिए बुलाया। राजेन्द्र को गणेश मोड़, नईनाथ धाम आने के लिए कहा। रात लगभग आठ बजे कालूराम अपनी मोटरसाइकिल पर राजेन्द्र को बैठाकर खानियां, नईनाथ ले गया। यहां सड़क से थोड़ी दूर एक टीले की ओट में दोनों ने शराब पी। राजेन्द्र के नशा अधिक होने पर मौका देख कालूराम ने पीछे से राजेन्द्र के गले में गमछा बांधकर उसे दबा दिया फिर बोतल से राजेन्द्र के चेहरे को जख्मी कर पत्थर से सिर पर वार किया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी कालूराम ने मृतक राजेन्द्र के मोबाइल को भी जला दिया।

दूर का रिश्तेदार है आरोपी
आरोपित कालूराम मृतक राजेन्द्र का रिश्तेदार है। कालूराम उसे मौसा भी कहता था। शादी समारोह में नेक और कपड़े आदि की रस्म भी करता था।