
352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर खुलेंगे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस
पशु चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार की कवायद
352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर खुलेंगे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस
प्राथमिक रोग निदानशालाओं का भी होगी स्थापना
जयपुर।
राजस्थान में पशु चिकित्सा सेवाओं में विस्तार किए जाने के लिए अब राज्य सरकार प्रदेश की 352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस की शुरुआत करने जा रही है। पशु पालन विभाग की उप सचिव कश्मी कौर ने इसे वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक 317 पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे। ऐसी 22 पंचायत समितियां जहां पर पहले से ही पॉली क्लीनिक हैं उनमें ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोले जाएंगे। साथ ही ऐसी तीन पंचायत समिति जहां प्रथम श्रेणी चिकित्सालय नहीं हैं वहां भी ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोले जाएंगे। 3 समितियों के उप केंद्रों को क्रमोन्नत कर विभाग ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोलेगा। वहीं एक पंचायत समिति में पहली बार कोई चिकित्सालय शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश में पशुओं काचिकित्सा ढांचा मजबूत होगा। इनके अलावा प्राथमिक रोग निदानशाला खोले जाने की भी स्वीकृति दी गई है।
नए पद भी किए सृजित
इसके लिए विभाग ने नए पद भी सृजित किए हैं। 352 लैब टेक्निशियन, 4 वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, 10 पशु चिकित्सा सहायक, 2 पशुधन सहायक, 6 पशुधन परिचर, 4 जलधारी और 8 सफाईकर्ता के नए पदों का सृजन किया गया है। इस तरह कुल 386 नए पदों का सृजन किया गया है।
कहां कितने ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस
अजमेर में 11, अलवर में 16,बारां में 8, बाड़मेर में 21,भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 14,बूंदी में 405, चित्तौडगढ़़ में 11, दौसा में 11, जैसलमेर में 7, जालौर में 10, झालावाड़ में 8, झुंझुनू में 11,जोधपुर में 21, करौली में 8, कोटा में 5, नागौर में 15, पाली में 10, राजसमंद में 8, सवाई माधोपुर में 8,सीकर में 12, सिरोही में 5, टोंक में 7, चूरू में 7, धौलपुर में 6, बीकानेर में 8, जयपुर में 23,हनुमानगढ़ में 7,श्रीगंगानगर में 9, बांसवाड़ा में 11,प्रतापगढ़ में 8, उदयपुर में 20, डूंगरपुर में 10
122 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की मिली स्वीकृति
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक प्रदेश में 122 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की स्वीकृति भी दी गई है। यह उपकेंद्र उन ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगे जहां अब तक कोई पशु चिकित्सा उपकेंद्र नहीं है।
कहां कितने उपकेंद्रों को मिली स्वीकृति
धौलपुर में 1,झुंझुनू में 2, बीकानेर में 5, बारां में 4, बांसवाड़ा में 4, बाड़मेर में 7,करौली में 8, कोटा में 2, सिरोही में 2,हनुमानगढ़ में 3,भीलवाड़ा में 4,भरतपुर में 3, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 3,सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 2,उदयपुर में 4, डूंगरपुर में 3,दौसा में 6, चूरू में 4, जयपुर में 8, जोधपुर में 5,जैसलमेर में 4, नागौर में 7, कुचामन सिटी में 4, टोंक में 6, अजमेर में 2 और अलवर में 10 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएंगे।
Published on:
28 Jun 2022 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
