11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तवीरों ने जनेसवार्थ दिखाया जज्बा

- भगवान महावीर के 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत राजधानी में 19 जगहों पर आयोजित हुए शिविर जयपुर. भगवान महावीर के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव (तीन अप्रेल) के उपलक्ष में रविवार को राजस्थान जैन सभा, जयपुर की ओर से 19 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने और जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में कुल 1017 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
रक्तवीरों ने जनेसवार्थ दिखाया जज्बा

रक्तवीरों ने जनेसवार्थ दिखाया जज्बा


अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप सिद्धा के तत्वावधान में झोटवाड़ा में 186, दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर कालोनी झोटवाड़ा एवं जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत के शिविर में 97, दिगम्बर जैन मंदिर एवं महिला मण्डल चौमूं बाग में 60, दिगम्बर जैन मंदिर एवं महिला मण्डल तारा नगर विस्तार में 57 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि जनता कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर 32 संस्थाओं एवं जैन मंदिरों के सहयोग से शिविर लगाया गया। बाद में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शाम को भट्टारक जी नसियां में संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान

पत्रिका@जयपुर . राजस्थान जैन सभा के आह्वान पर न्यू लाइट कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में आयोजित शिविर में ४० यूनिट रक्तदान हुआ। सूर्य प्रकाश छाबडा ने बताया कि वर्धमान जैन साधना समिति एवं कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में शिविर स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। शिविर में डॉ. एस. एस. अग्रवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इंसानियत का भाव जगाता है रक्तदान

पत्रिका@जयपुर. जौहरी बाजार स्थित धर्मशाला में दिगम्बर जैन ग्रुप सन्मति एवं जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। पार्षद कुसुम यादव व पूर्व पार्षद अजय यादव ने बताया कि शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान से इंसानियत का भाव जागृत होता है। अध्यक्ष राकेश गोदीका ने बताया कि डॉ. शीला जैन, पुष्पा सोगानी, साधना गोदीका, सुधा वैद्य, कविता अजमेरा व नीरा-राकेश लुहाडिय़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।