
रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
जयपुर। पांचाल महासभा राजस्थान प्रदेश के तत्वाधान में जयपुर के झोटवाड़ा स्थित नारायण पैराडाइज में शनिवार को एकदिवसीय विशाल महारक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 151 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में पांचाल समाज की विभिन्न प्रतिभाओ, छात्र-छात्राओं तथा वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में मां त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांचाल ने समारोह की अध्यक्षता की। पांचाल महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांचाल ने बताया कि समाज में व्यापक बुराइयों को खत्म करने तथा पांचाल महासभा द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष छात्रवृत्ति सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य वक्ता एम सी पांचाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। आपके रक्त दान करने से किसी को जीवन दान मिल सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को यह मालुम नहीं होता है कि उसके रक्त से किस व्यक्ति का जीवन बचा है। ऐसे में यह महादान कहलाता है। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
Published on:
07 Jan 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
