27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blood Donations Camp : जिलास्तरीय ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 252 यूनिट रक्त संग्रहित

सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा राजकीय जिला अस्पताल बीडीएम के ब्लड बैंक में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 16, 2024

- राजकीय जिला अस्पताल बीडीएम में जुटा उत्साहजनक जनसहयोग

जयपुर-कोटपूतली-बहरोड़। सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा राजकीय जिला अस्पताल बीडीएम के ब्लड बैंक में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

शिविर के शुभारंभ के साथ ही सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने स्वयं रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद आरसीएचओ समेत अन्य चिकित्सकों और अधिकारियों ने भी रक्तदान में भाग लिया। शिविर में कुल 252 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत जांगिड़, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जयनारायण, डॉ. जयदयाल ,गौतम शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग