
जयपुर, 19 जून
भारतीय सीए संस्थान की ओर से एक जुलाई के सीए डे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से कार्यक्रमों की विभिन्न श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर शाखा के चैयरमेन सीए आकाश बडग़ोती ने बताया कि 21 जून से सीए डे पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है जिसका समापन 5 जुलाई को होगा। एक जुलाई को आरईसीएआई भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इससे पूर्व 21 जून को योगा डे सेलिब्रेट होगा तो 22 जून को वेट लॉस पर सेशन होगा। 23 जून को महिला सशक्तीकरण पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। 24 जून को कच्ची बस्ती में सेनेटरी पैड वितरण का कार्यक्रम किया जाना है और 25 जून को पौधरोपण के कार्यक्रम होंगे।
जयपुर सीए संस्थान 26 जून को बाइसकिल ट्रेजर हंट का आयोजन करेगी जबकि 27 जून को शहर की तीन गौशालाओं में गोसेवा का कार्यक्रम होगा। 28 जून को स्वच्छ भारत अभियान, 29 जून को वृद्धाश्रम में अपनों की सेवा, 30 जून को अनटोल्ड स्टेरी ऑफ सीए ऑर्गेनाइज किया जाएगा। 1 जुलाई को रक्तदान शिविर, 2 जुलाई को जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाएगा। 3 जुलाई को टेक्स अवेयरनेस प्रोग्राम, 4 जुलाई को टैलेंट सर्च ड्राइव और अंतिम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा
Published on:
19 Jun 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
