13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 30, 2021

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन


जयपुर
थैलेसीमिया बच्चों के लिए होने वाले आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी जयपुर में लगवाए जाने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन दिल्ली आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया। जयपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन थैलेसीमिया बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिए किया जा रहा है। इस बीमारी में जन्म से शरीर में खून नहीं बनता, इस कारण उन्हें हर 15 दिन में जिंदगी भर खून चढ़ाना पड़ता है। एेसे बच्चों की मदद के लिए 1 अगस्त को निवारू रोड पर रक्तदान शिविर रखा गया है। विमोचन के दौरान जिला सह सचिव पवन शर्मा, जिला महिला सचिव रेखा गुलाटी, दलीप सिंह चन्द्रावत, जिला एससी, एसटी विंग अध्यक्ष भरत सारवान आदि मौजूद थे ।

रवींद्र मंच परिसर में पौधरोपण

जयपुर, 30 जुलाई
वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने शुक्रवार को रवीेंद्र मंच परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर परिसर में गुलमोहर, आम, अमलतास, सीसम आदि फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। रवींद्र मंच की मैनेजर शिप्रा शर्मा और स्टाफ ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही परिसर के लिए पौधे उपलब्ध करवाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही उनसे मांग की कि मंच के परिसर के लिए औषधीय पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे उन पौधों की प्रदर्शनी लग सके और लोग उनके प्रति आकर्षित हो।