
रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
जयपुर
थैलेसीमिया बच्चों के लिए होने वाले आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी जयपुर में लगवाए जाने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन दिल्ली आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया। जयपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन थैलेसीमिया बीमारी से पीडि़त बच्चों के लिए किया जा रहा है। इस बीमारी में जन्म से शरीर में खून नहीं बनता, इस कारण उन्हें हर 15 दिन में जिंदगी भर खून चढ़ाना पड़ता है। एेसे बच्चों की मदद के लिए 1 अगस्त को निवारू रोड पर रक्तदान शिविर रखा गया है। विमोचन के दौरान जिला सह सचिव पवन शर्मा, जिला महिला सचिव रेखा गुलाटी, दलीप सिंह चन्द्रावत, जिला एससी, एसटी विंग अध्यक्ष भरत सारवान आदि मौजूद थे ।
रवींद्र मंच परिसर में पौधरोपण
जयपुर, 30 जुलाई
वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने शुक्रवार को रवीेंद्र मंच परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर परिसर में गुलमोहर, आम, अमलतास, सीसम आदि फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। रवींद्र मंच की मैनेजर शिप्रा शर्मा और स्टाफ ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही परिसर के लिए पौधे उपलब्ध करवाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही उनसे मांग की कि मंच के परिसर के लिए औषधीय पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे उन पौधों की प्रदर्शनी लग सके और लोग उनके प्रति आकर्षित हो।
Published on:
30 Jul 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
