
SMS Hospital
देवेन्द्र सिंह राठौड़/ जयपुर. सवाई मान सिंह अस्पताल से राहत की खबर है। ब्लड बैंक में ब्लड कैंसर, अप्लास्टिक एनीमिया, हिमोफिला समेत अन्य गंभीर रोगियों को रक्त संक्रमण का खतरा नहीं होगा। साथ ही उन्हें तुरंत रक्त भी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इस संबंध में अस्पताल के आइएचटीएस विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि अस्पताल के जेएमए हॉल में गुरूवार को सुबह विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लड बैंक में नए ब्लड स्टोरेज कोल्ड रूम व एक अत्याधुनिक जांच मशीन का शुभारंभ होगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि नई अत्याधुनिक जांच मशीन रक्त में संभावित संक्रमण की जांच करेगा। जिससे गंभीर रोगियों में रक्त के कारण संक्रमण का खतरा नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां ब्लड टेस्ट पुरानी तकनीक से किए जा रहे हैं। जिससे जांच आने में 4-5 घंटे लगते हैं। अब यह कार्म नए मशीन से महज 60 मिनट में पूरा हो जाएगा। जिससे गंभीर रोगियों को तुरंत रक्त भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। खासकर मौसमी बीमारियों के सीजन में डेंगू मलेरिया इत्यादि बीमारियों के रोगियों को प्लेटलेट्स आदि जल्दी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यहां भामाशाह के सहयोग से 25 लाख रूपए की लागत से ब्लड स्टोरेज कोल्ड स्टोर भी बनाया गया है। गुरूवार को इसके शुरू होने से ब्लड बैंक में स्टोरेज की क्षमता 10 हजार रक्त अवयव यूनिट से बढ़कर 30 हजार यूनिट तक हो जाएगी। इससे रक्त सप्लाई में तेजी आएगी। जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।
Published on:
30 Nov 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
