14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्स एप्प पर सार्वजनिक हुआ प्रश्न-पत्र!

हालांकि परीक्षा समाप्ति के बाद जांच में वाट्स एप्प पर भेजे प्रश्न-पत्रों के यह पन्ने 2013 की परीक्षा के निकले। वास्तविकता पता चलने के बाद बोर्ड प्रशासन सहित अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Mar 12, 2015

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की गुरुवार से शुरू हुई सीनियर सैकंडरी परीक्षा के पहले दिन ही किसी शरारती तत्व ने अंगे्रजी प्रश्न-पत्र के कुछ पन्ने सोशल मीडिया वाट्स एप्प पर सार्वजनिक कर दिए।

हालांकि परीक्षा समाप्ति के बाद जांच में वाट्स एप्प पर भेजे प्रश्न-पत्रों के यह पन्ने 2013 की परीक्षा के निकले। वास्तविकता पता चलने के बाद बोर्ड प्रशासन सहित अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

गुरुवार सुबह 8.30 बजे राज्य के पांच हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर सीनियर सैकंडरी की अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटे के बाद वाट्स एप्प पर अंग्रेजी प्रश्न-पत्रों के तीन पन्ने सार्वजनिक हो गए।

इन तीनों पन्नों के उपर पेन से बारहवीं का अंग्रेजी पेपर लिखा हुआ था। इसके पास में ही अमित चौधरी नामक एक छात्र नेता का नाम भी लिखा हुआ था।

बोर्ड के साथ अभिभावक भी सकते में वाट्स एप्प पर प्रश्न-पत्र के पन्ने सार्वजनिक होने की जानकारी मिलते ही बोर्ड प्रशासन सहित अभिभावक भी सकते में आ गए। प्रश्न-पत्र लीक होने की आशंका के चलते करीब तीन घंटे तक असंमजस की स्थिति बनी रही।

परीक्षा समाप्ति के बाद जांंच में वाट्स एप्प पर जारी तीनों पन्ने वास्तविक प्रश्न-पत्र से अलग निकले। बोर्ड अधिकारियों ने विस्तृत जांच की तो यह तीनों पन्ने 2013 की सीनियर सैकंडरी परीक्षा प्रश्न-पत्र के निकले।

पिछले साल की ताजा हुई घटना
शिक्षा बोर्ड की पिछले साल 2014 की सीनियर सैकंडरी परीक्षा के पहले दिन ही अंग्रेजी प्रश्न-पत्र के कुछ पन्ने परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे बाद ही वाट्स एप्प पर सार्वजनिक हो गए थे। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने इसे पेपर लीक होने से इंकार कर दिया था। बोर्ड प्रशासन के काफी प्रयास के बावजूद यह शरारत किस विद्यार्थी ने की और किस परीक्षा केन्द्र से हुई इसकी जानकारी नहीं हुई।

इनका कहना है
किसी ने शरारत अथवा अफवाह फैलाने के लिए यह हरकत की है। इसकी जांच कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सख्त निगरानी की जा रही है। विद्यार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जा रहा है।
प्रो. बी.एल. चौधरी, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर