24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District: राजस्व बोर्ड से मिली मंजूरी, इन जिलों के लिए 606 पद सृजित

New District In Rajasthan: राजस्व विभाग ने 15 नए जिलों में पद सृजित कर दिए गए हैं। 15 जिलों में 15 कलक्टर सहित कुल 606 पद सृजित किए हैं। इन जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा है।

2 min read
Google source verification
photo1691312855.jpeg

जयपुर @ पत्रिका. New District In Rajasthan: राजस्व विभाग ने 15 नए जिलों में पद सृजित कर दिए गए हैं। 15 जिलों में 15 कलक्टर सहित कुल 606 पद सृजित किए हैं। इन जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा है। सीमा निर्धारण में हुई देरी के कारण जयपुर ग्रामीण व जोधपुर ग्रामीण जिलों में पद सृजित नहीं हो पाए। इनका आदेश एक-दो दिन में जारी होगा।

6 जिलों में एडीएम के पद सृजित: वहीं सांचौर, सलूंबर, अनूपगढ़, खैरथल, शाहपुरा और ब्यावरमें एडीएम के 1-1 पद सृजित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: राजस्थान में नए जिलों को आरएएस अफसरों की पड़ेगी जरूरत, इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

भवन बनने तक किराए के भवनों में चलेंगे कार्यालय : वहीं इन जिलों में नए प्रशासनिक भवन बनने तक कार्यालय किराए के भवनों से संचालित होंगे, इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: नए जिले बनने से बदलेगी राजस्थान की सियासत, इन विधानसभा सीटों पर होगा असर

इस तरह हुआ पदों का सृजन
कलक्टर 15, लेखाधिकारी 15, सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड सेकेंड 15, अतिरिक्त निजी सचिव 15, निजी सहायक प्रथम 15, विधि परामर्शी 15, कनिष्ठ विधि अधिकारी 15, सहायक राजस्व लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम 15, सहायक राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय 15, तहसीलदार राजस्व लेखाकार 15, संस्थापन अधिकारी 15, प्रशासनिक अधिकारी 30, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 30, सहायक प्रशासनिक अधिकारी 45, वरिष्ठ सहायक 60, कनिष्ठ सहायक 120, सूचना सहायक 45, जमादार 15, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15, होमगार्ड्स 225 हैं। इसके अलावा तहसीलदार 15, ऑफिस कानूनगो 15, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो 15, कनिष्ठ लेखाकार 15, कनिष्ठ सहायक 30 पद हैं। हर जिला कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के 2, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 2, सहायक प्रशासनिक अधिकारी 3, वरिष्ठ सहायक के 4, कनिष्ठ सहायक के 8, सूचना सहायक के 3 और जमादार एक पद रहेगा।