
जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से मंगलवार 11 अप्रेल को होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को आगे खिसका दिया गया है। यह परिक्षाएं राज्य सरकार द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर घोषित किए गए अवकाश की वजह से आगे की गई है। कुछ इलाकों में ऐसी भी घटनाएं आई हैं जहां जानकारी के आभाव में परीक्षा देने वाले छात्र सेंटर्स पर पहुंचे।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आज मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं (Rajasthan's examinations) अब 13 अप्रेल को होंगी। शिक्षा विभाग ने ऐसे आदेश जारी किए है। आज आयोजित की जाने वाली सैकण्डरी व्यावसायिक विषयों और सीनियर सैकण्डरी चित्रकला एवं प्रवेशिका संस्कृतम-द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रेल गुरूवार को होंगी।
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर प्रातः 8.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण परीक्षा तिथियों में ये बदलाव किया गया है।
आरबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2023 को आयोजित नहीं होगी बोर्ड ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए बोला है 10वीं और 12वीं की जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 11 अप्रैल 2023 को होनी थी वह परीक्षा अब स्थगित करके 13 अप्रैल 2023 अर्थात गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से आयोजित होगी कक्षा 8वीं की 11 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षा अब 13 अप्रैल को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे को आयोजित होगी जो पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी राजस्थान बोर्ड एक्जाम स्थगित से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन से अवश्य प्राप्त करें
Published on:
11 Apr 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
