17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उबली हुई सब्जियों के कई स्वास्थ्य लाभ

उबली सब्जियां खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इससे वजन तो कम होता ही है, आपको पेट संबंधी समस्याओं में भी आराम मिलता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Jun 22, 2019

vegetable

उबली हुई सब्जियों के कई स्वास्थ्य लाभ

उबली सब्जियां खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इससे वजन तो कम होता ही है, आपको पेट संबंधी कई समस्याओं में भी आराम मिलता है।

वजन घटाने के लिए: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो मिर्च-मसाले छोड़कर उबली हुई सब्जियों पर फोकस करें। सब्जियां में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। बॉयल वेजिटेबल में फाइबर की मात्रा भी ज्यादा होती है जिससे आपको वैट मैनेजमेंट में आसानी हो जाती है।
सेहत के लिए फायदेमंद: जिस समय हम सब्जी को उबालते हैं तब इसमें से शरीर को हानि पहुंचाने वाले बैक्टीरिया या गंदगी साफ हो जाती है। ऐसे में हमारे शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। अध्ययन बताते हैं कि उबली हुई सब्जियों के कई स्वास्थ्य लाभ हैं क्योंकि बॉयलिंग प्रोसेस गाजर, तुरई और ब्रोकली जैसी सब्जियों की पौष्टिक सामग्री को संरक्षित करता है ताकि अधिकतम लाभ मिल सके।
एसिडिटी की समस्या में लाभकारी: आप उबली हुई सब्जियों का सेवन करके एसिडिटी का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि इन्हें पचाने के लिए कम स्टमक एसिड की आवश्यकता होती है। इसके अलावा रोजाना उबली हुई सब्जियों की मात्रा आपके शरीर में हृदय रोग, कैंसर, मोटापा आदि के खतरे को कम करती है और आपको स्वाभाविक रूप से फिट बनाती है।
पचने में आसान: बॉयल वेजिटबल की यह खासियत होती है कि ये पचने में आसान होती हैं। इसके अलावा आपको यदि दांत संबंधी कोई समस्या हो रही हो तो भी यह आपके लिए उपयोगी होती हैं क्योंकि इन्हें चबाना भी आसान होता है।
हेल्दी स्किन: त्वचा चमकदार दिखे, इसके लिए जरूरी है कि आपका खानपान अच्छा हो। ग्लोइंग स्किन के लिए आप डाइट में बॉयल वेजिटेबल को शामिल कर सकते हैं। उबली हुई सब्जियों में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो स्किन को हाइड्रेट रखती है।