23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड लिरिसिस्ट और कंपोजर कुणाल वर्मा की शादी जयपुर में

- कूकस स्थित लोहागढ़ रिसोर्ट में होगा कार्यक्रमों का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 13, 2021

बॉलीवुड लिरिसिस्ट और कंपोजर कुणाल वर्मा की शादी जयपुर में

बॉलीवुड लिरिसिस्ट और कंपोजर कुणाल वर्मा की शादी जयपुर में


- मुंबई से रविवार को जयपुर पहुंचेंगे कई बॉलीवुड सितारे
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood celebrities) के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग (Destineshan Wedding ) के तौर पर जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है। जहां पिछले हफ्ते ही कई बड़े सेलिब्रिटीज वेडिंग के लिए जयपुर थे, वहीं अब शहर में एक और सेलिब्रिटी वेडिंग होने जा रही है। 'हमारी अधूरी कहानी' , 'रेस 3' , 'मलंग ' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के पसंदीदा गानों के लिरिसिस्ट और कंपोजर कुणाल वर्मा व कविता शर्मा (Lyricist and composer Kunal Verma and Kavita Sharma) परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। 15 मार्च को गुलाबी नगरी में होने जा रही इस सेलिब्रिटी वेडिंग में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगे। कूकस स्थित लोहागढ़ फोर्ट में होने जा रही शादी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए कुणाल के दोस्त और बॉलीवुड म्यूजि़क डायरेक्टर साजिद, पंजाबी म्यूजि़क डायरेक्टर और सिंगर परमिश वर्मा और फॉक सिंगर स्वरुप खान रविवार को जयपुर पहुंचेंगे। शादी के आयोजनों के बीच 14 मार्च को जहां सुबह हल्दी, मेहंदी और लगन के कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं शाम को सगाई के साथ संगीत का भव्य आयोजन होगा।