24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर अब नहीं लगना पड़ेगा लम्बी लाइन में, क्यूआर कोड़ स्केन करें और पाएं पेपरलेस टिकट

जयपुर ( Jaipur Station ) और गांधी नगर ( Gandhi Nagar ) सहित 12 रेलवे स्टेशनों पर अब क्यूआर कोड़ से पेपरलेस टिकट खुद कराओ बुक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को बड़ी सुविधा  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Sep 30, 2019

 Jaipur Station

अब स्टेशन पर नहीं लगना पड़ेगा लम्बी लाइन में, क्यूआर कोड़ स्केन करें और पाएं पेपरलेस टिकट

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के 12 महत्वपूर्ण स्टेशनों, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, आबूरोड, उदयपुर सिटी, दुर्गापुरा, अलवर, रेवाडी, सांगानेर, लालगढ़ और गांधीनगर जयपुर पर सुविधाजनक एवं शीघ्रता से पेपरलेस अनारक्षित मोबाईल टिकट ( Paperless unreserved mobile tickets ) प्राप्त करने के लिये क्यू आर कोड़ जारी किए गए हैं।

पेपरलेस अनार्रिक्षत टिकट-प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त करने के लिए यात्री को स्टेशनों पर जारी क्यू आर कोड़ ( QR code ) को मोबाईल से स्कैन ( Mobile scan ) करने के पश्चात् सुगमता और शीघ्रता से अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक यात्रियों को स्टेश्न पर रेलवे ट्रेक से 30 से 50 मीटर की दूरी होने पर ही पेपरलेस अनारक्षित टिकट बुक होता था, यह सुविधा मिलने से यात्री को स्टेशन पर लगे क्यू आर कोड़ को स्कैन करने से दूरी से सम्बंधित किसी भी प्रकार समस्या नहीं होगी व आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इस सुविधा से यात्री को आसान इंटरफेस प्राप्त होता है, जिसका उपयोग कर मोबाइल पर पेपरलेस अनारक्षित टिकटञ-/प्लेटफॉर्म टिकट यात्री स्वयं ही बना सकते हं। इससे यात्री के समय की बचत होगी, साथ ही साथ कागज की बचत और तथा पर्यावरण संरक्षण ( Environment protection ) को बढ़ावा मिलेगा।


रेलवे ने यह सुविधा आबूरोड़, अजमेर, उदयपुर सिटी, जयपुर, दुर्गापुरा (जयपुर), गांधीनगर (जयपुर), अलवर, रेवाड़ी, सांगानेर, बीकानेर, लालगढ़ और जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू की है।

इस तरह करें

- प्ले स्टोर-ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप्लीकेशन ( UTS application ) डाउनलोड करें

- यूटीएस ऐप्लीकेशन रजिस्टर कर लॉगिन करें

- बुक टिकट मैन्यू में क्यू आर बुकिंग का चयन करें

- स्टेशन परिसर में उपलब्ध स्टेशन क्यू आर कोड़ स्कैन करेें

- गंतव्य तथा आवश्यक विकल्पों का चयन करें

- इसके बाद टिकट सफ लतापूर्वक बुक हो जाएगा