27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ लूटने के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

डीएसटी टीम की कार्रवाई, पांच हजार रुपए का चल रहा था इनाम

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 10, 2021

दो करोड़ लूटने के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

दो करोड़ लूटने के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिला पश्चिम की डीएसटी टीम ने दो करोड़ रुपए की लूट के मामले में एक शातिर बदमाश को पकड़ा हैं। आरोपी पुलिस थाना भदेसर, चित्तौड़ में वांछित चल रहा था और उस पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारिया जुटाने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है ताकि वारदातों के बारे में पता चल सके।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने वांछित और ईनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं। इसके तहत कार्रवाई करते हुए एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के निर्देशन में जिला विशेष टीम पश्चिम के प्रभारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त महिपाल सिंह (44) पुत्र मूल सिंह लधासर रतनगढ़ चुरू हाल सरना मोड करधनी का रहने वाला था। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने 31 मार्च 2017 को उस पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी महिपाल चित्तौडगढ़ जिले के भदेसर पुलिस थाना इलाके में दो करोड़ की लूट की वारदात में वांछित था । जयपुर में भी आरोपी के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा है ।