
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर की ओर से वांछित चल रहे भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आमेर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने एक हजार रुपए और पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। अभियुक्त थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर में भी वांछित चल रहा है।
एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि सीएसटी टीम के कांस्टेबल भंवर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त लादूराम मीना जयपुर में आया हुआ है। इस पर सीएसटी इकाई के पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सीताराम कॉलोनी श्यापुर मोड निवासी लादूराम मीना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एक हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। वही पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए दो हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की हुई हैं। आरोपी लादूराम मीना विश्वकर्मा थाना और बिछीवाडा डूंगरपुर में भी वांछित चल रहा हैं।
Published on:
09 May 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
