20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन से गुमशुदा बालक का शव नाले में मिला, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

( jaipur crime news ) जयसिंहपुरा खोर स्थित रोहित नगर के पास बरसाती नाले में एक बालक की लाश ( body in sewer ) तैरती देख इलाके में सनसनी फैल गई। यह बालक तीन दिन से घर से लापता था। परिजनों का आरोप है कि रविवार को बालक के घर से लापता होने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ( jaipur police ) ने उसे तलाशने का प्रयास ही नहीं किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 04, 2019

तीन दिन से गुमशुदा बालक का शव नाले में मिला, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

तीन दिन से गुमशुदा बालक का शव नाले में मिला, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जयपुर
ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में जयसिंहपुरा खोर स्थित रोहित नगर के पास बरसाती नाले में एक बालक की लाश ( body in sewer ) तैरती देख इलाके में सनसनी फैल गई। यह बालक तीन दिन से घर से लापता था। परिजनों का आरोप है कि रविवार को बालक के घर से लापता होने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ( jaipur police ) ने उसे तलाशने का प्रयास ही नहीं किया। इस मामले में पुलिस का मानना है कि बालक की पानी में डूबने से मौत हुई है। उसके शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नहीं हैं।

कपड़े और चप्पल नाले के पास झाडिय़ों में मिले ( jaipur crime news )


पुलिस का कहना है कि शव का मेडिलक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसीपी बिजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार सुबह बकरी चराने वालों ने रोहित नगर के पास बरसाती गहरे नाले में बालक की लाश पड़ी होने की सूचना दी। लाश फूल गई थी। मृतक की शिनाख्त रोहित नगर निवासी भानूप्रताप सिंह (11) के रूप में की गई। वह रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से खेलने की बात कहकर निकला था। उसके कपड़े और चप्पल नाले के पास झाडिय़ों में मिले।

भानु ने सुदामा की भूमिका निभाई थी

पुलिस का कहना है कि भानू ( missing boy ) नहाने के लिए नाले में उतरा होगा और गहराई में चले जाने से वह डूब गया। भानु हंसमुख स्वभाव का था। मिलनसार था और कभी किसी से काम की मना नहीं करता था। हाल ही में कॉलोनी में बने मंदिर पर जन्माष्टमी मनाई गई थी। इसमें भानु ने सुदामा की भूमिका निभाई थी।

मां किरण कंवर का रो रोकर बुरा हाल

भानु की मां किरण कंवर का रो रोकर बुरा हाल था। वह कह रही थीं कि यदि पुलिस कार्रवाई करती तो मेरा भानु आज मेरे पास होता। वे पुलिस के साथ-साथ कॉलोनी में रहने वाले दो परिवारों पर आरोप लगा रही थीं। उनका कहना था कि कॉलोनी के लोगों के अलावा किसी ने मेरे भानु को नहीं मारा।

यह खबरें भी पढ़ें...

मानसून मेहरबान: लम्बे समय बाद फिर से झील में हुई पानी की अच्छी आवक


कैम्पर वाहन और शराब से भरी ट्रोली के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

पुलिसकर्मी कर रहे थे उगाही, जब वीडियो डीसीपी के पास पहुंचा तो तीनों हो गए सस्पेंड