
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर/पत्रिका। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि चाकू से हमले में दुर्गापुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी सागर सैन घायल हो गया। जानलेवा हमला करने के आरोप में आदर्श नगर स्थित कब्रिस्तान के सामने रहने वाले दिलशाद फकीर, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी नदीम खान व एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित भी प्रेमी, आरोपी भी प्रेमी
पुलिस ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती सागर ने पर्चा बयान दिया, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि उसकी युवती से दोस्ती है और उससे प्यार करता है। युवती को दिलशाद फकीर से बात करते देख और उसके साथ जाने पर टोका था। इस बात पर युवती से उसकी कहासुनी हो गई।
युवती नाराज होकर चली गई
बात बढ़ने पर युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती नाराज होकर चली गई। कुछ देर बाद दिलशाद अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के शरीर पर चार पांच जगह चाकू से गहरे घाव हो गए। बाद में आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि सागर को छोड़कर युवती अब दिलशाद से प्रेम करने लगी है।
Published on:
07 Aug 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
