
राजस्थान में चुनाव से पहले 10 देशों के सांसद-राजनेता भरेंगे हुंकार, 51 प्रमुख मंदिरों के संत-महंत भी जुटेंगे
जयपुर। चुनावी साल में जयपुर में एक बार फिर ब्राह्मण जुटेंगे। 3 सितम्बर को अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन होगा, जिसमें देश—दुनिया के समाज के लोग शामिल होंगे। महासंगम में 51 प्रमुख संत—महंत हिस्सा ले रहे है, वहीं 10 देशों के सांसद व प्रबुद्धजन शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व पूर्व मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल भी शामिल होंगे। वहीं फिल्म निर्माता भी शामिल हो रहे है।
सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी दिन सुबह त्रिपोलिया बाजार के चांदनी चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 5100 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहने नजर आएगी। कलशयात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद परशुरामजी की महाआरती की जाएगी और स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि महासंगम में श्रीनाथजी मंदिर के महंत विशाल बाबा, सालासर मंदिर के रविशंकर पुजारी, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत नरेश पुरी महाराज, गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजनकुमार गोस्वामी सहित प्रमुख मंदिरों के संत—महंत शामिल होंगे।
लंदन—अमरीका केे सांसद हो रहे शामिल
महासभा के अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि महासंगम में लंदन के सांसद विरेन्द्र शर्मा व आलोक शर्मा, अमरिका सीनेट के इन्द्रजीत शर्मा, कनाड़ा के सांसद आजाद कौशिक व दुबई में राजस्थान एसोसिएशन के चेयरमेन नवीन शर्मा आदि शामिल हो रहे है। तीन फिल्मों के निर्माता भी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है।
निकाली ब्रह्म ज्योति यात्रा
मिश्रा ने बताया कि विराट ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों में विप्र बंधु पूरे प्रदेश में पिछले 2 माह से जुटे हुये हैं। पिछले 7 दिन से जयपुर शहर में ब्रह्म ज्योति यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 500 मंदिरों में जा चुकी है और 2 सितम्बर तक 200 मंदिरों में और जाएगी। गली—गली, मोहल्ले मोहल्ले के छोटे बड़े मंदिरों में जाकर लोगों को महासंगम में शामिल होने के लिए जागृत किया जा रहा है। प्रदेश भर में घर—घर जाकर महिलाओं ने महासंगम में आने के लिए न्योता दिया है।
Published on:
31 Aug 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
