15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, संत-महंत, फिल्म निर्माता और राजनेताओं की जुटी महापंचायत

Brahmin Mahasangam: चुनावी साल में राजधानी में एकबार फिर ब्राह्णम समाज जुटा। ब्राह्मणों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए रामनिवास बाग में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, संत-महंत, फिल्म निर्माता और राजनेताओं की जुटी महापंचायत

चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज ने भरी हुंकार, संत-महंत, फिल्म निर्माता और राजनेताओं की जुटी महापंचायत

जयपुर। चुनावी साल में राजधानी में एकबार फिर ब्राह्णम समाज जुटा। ब्राह्मणों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए रामनिवास बाग में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर के साथ देश—दुनिया से समाज के लोग पहुंचे। महासंगम में बड़ी संख्या में संत—महंतों के बीच ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के लोग व राजनेता एक जाजम पर दिखाई दिए।

प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के संत—महंतों के सान्निध्य में हुए महासंगम में समाज ने आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण देने, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना करने, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना करने सहित प्रमुख दलों से विधानसभा चुनाव में 35 टिकट और लोकसभा चुनाव में कम से कम 5 टिकट ब्राह्मणों को देने की मांग उठाई। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि महासंगम से पहले सुबह चांदनी चौक से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली, कलश यात्रा त्रिपोलिया गेट से बाहर निकली तो परशुरामजी के जयकारें गूंज उठे। कलश यात्रा में महिलाएं एक ही रंग के परिधान में नजर आई। कलश यात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद परशुरामजी की महाआरती की गई। इसके बाद बच्चों के स्वस्तिवाचन और शंखनाद के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।

ये संत हुए शामिल
सरस निकुंज के अलबेली शरण महाराज, सालासर मंदिर के रविशंकर पुजारी, त्रिवेणीधाम में महंत रामरिछपाल दास, हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य, गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजनकुमार गोस्वामी सहित, नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बी.एम. शर्मा व कथा वाचक आचार्य राजेश्वर सहित कई संत—महंत शामिल हुए।

इन्होंने की शिरकत
महासंगम में फिल्म निर्माता निदेशक पद्मश्री मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता निदेशक अनिल शर्मा भी शामिल हुए। महासभा के अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि महासंगम में लंदन के सांसद आलोक शर्मा, अमेरिका सीनेट के इन्द्रजीत शर्मा, कनाड़ा के सांसद आजाद कौशिक व दुबई में राजस्थान एसोसिएशन के चेयरमेन नवीन शर्मा आदि शामिल हुए।

ये राजनेता हुए शामिल
महासंगम में जलदाय मंत्री डाॅ. महेश जोशी, शिक्षा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक रामलाल शर्मा, विधायक रामलाल शर्मा, राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व मेयर विष्णु लाटा सहित बड़ी संख्या में राजनेता, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के जुटे लोग शामिल हुए।

महासंगम में ये भी उठाई मांगें
प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना कर वैदिक संस्कृति को बढ़ाया जाए
ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर किया जाए
ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमे वापिस हो
पुजारी प्रोटेक्शन बिल पारित हो
हर जिले में ब्राह्मण बालिकाओं के लिए छात्रावास की स्थापना हो
विधानसभा चुनाव में प्रमुख दल कम से कम 35 टिकट और लोकसभा में कम से कम 5 टिकट दिए जाए
पंचायत चुनाव में आर्थिक आधार पर राजनीतिक आरक्षण हो
किसी भी जाति के लिए अपमानजनक शब्दों पर पाबंदी हो
ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आय सीमा 8 लाख की जगह 12 लाख की जाए