
breaking news jaipur आखिर क्यों सीएम बोले कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कृपया साख को बनाएं रखें
breaking news jaipur : ashok gehlot rajasthan news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लोहा पूरी दुनिया मानती है, लेकिन पूर्व सीएजी विनोद राय ने 1 लाख 76 हजार का टूजी घोटाले सहित जाने कौन-कौन से घोटाले गिना दिए।
— पूर्व सीएजी राय ने जाने कौन-कौन से घोटाले गिनाए, फिर लिखित माफी मांगी
- कहाः झूठे आरोपों को जनता ने माना सच, बदल गई यूपीए सरकार
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लोहा पूरी दुनिया मानती है, लेकिन पूर्व सीएजी विनोद राय ने 1 लाख 76 हजार का टूजी घोटाले सहित जाने कौन-कौन से घोटाले गिना दिए। झूठे आरोप को जनता ने सच मान लिए और यूपीए सरकार बदल गई। अब राय ने इसके लिए संजय निरुपम से लिखित में माफी मांगी है। राय ने इतने बड़े पद पर होकर बिना तथ्यों के सब बोल दिया, जिससे यूपीए सरकार के खिलाफ हवा बन गई। राय सीए नहीं थे, ब्यूरोक्रेट थे, लेकिन सीएजी थे, तो उसी तरह का काम कर रहे थे। गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आईसीएआई की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उप क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
कृपा कर साख को बनाएं रखें
गहलोत ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जो बोलता है, जनता उसे सच मानती है और भरोसा करती है। ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है। गहलोत ने कहा कि कृपा कर देश हित में अपनी साख को बनाए रखें और इसे मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के मामले में देश भर में आगे है और जोधपुर इसमें अव्वल है। मुझे गर्व होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट इस तरह से काम करें कि सरकार का रेवेन्यू भी बढ़े और उद्यमियों को भी फायदा मिले।
Published on:
06 Feb 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
