
बच्चे को गर्मी से बचाने के लिए मां ने अपने दूध की बना डालीं आइसक्रीम
यूरोप में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ब्रिटेन की एक मां ने अपने बच्चे को हीटवेव के दौरान ठंडा रखने के लिए एक अनोखी चीज बनाई है। दरअसल इस मां अपने ब्रेस्ट मिल्क को ही ठंडी लॉलीज में बदल दिया है। लीड्स, योर्कशायर में रहने वाली लिएन तीन बच्चों की मां हैं और उनके मुताबिक उनकी 11 महीने की बेटी विलो एब्बिस मां का दूध पीने में अनाकानी करती थी। ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों न अपना दूध उसे पिलाने के लिए उनकी लॉली बना ली जाए। यही सोच कर वह लॉली मोल्ड्स ले आईं। चूंकि मौसम भी गर्म हो चुका था तो उसे ठंडा कुछ भी देने में कोई बुराई भी नहीं थी। लिएन को शुरुआत में यह भी चिंता थी कि ये लॉलीज जल्द पिघल जाएंगी क्योंकि अभी गर्मी ज्यादा है और विलो उन्हें इतनी जल्दी नहीं खा पाएगी पेशे से हेयरड्रेसर लिएन के मुताबिक बच्चे ने उन्हें इतनी जल्दी खाया कि लॉलीज के पिघलने और उससे गंदगी फैलने की उनकी आशंका निर्मूल साबित हुई। लिएन के मुताबिक विलो की बड़ी बहन चार साल की पॉपी और नौ साल की ऑटम भी इन आइस लॉलीज को खाने के लिए लालायत थीं। लिएन के अनुसार, मैंने उन दोनों को पहले ही कह दिया था कि ये केवल विलो के लिए हैं, लेकिन वे दोनों इसे चखे बिना नहीं मानीं। मुझे लगता है कि यह विलो को इस गर्मी में हाइड्रेट रखने और उसे सारे पोषण प्रदान करने का एक नायाब तरीका है। विंडो फिटर 44 साल के पॉल की पत्नी लिएन का कहना था कि विलो के अभी दांत निकल रहे थे, आइस लॉलीज से उसे इसमें भी आराम आया और दांतों के निकलने की प्रक्रिया तेज हो गई, उसके मसूड़ों में दर्द कम हो गया। लिएन को दो महीने पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, उस समय विलो केवल नौ महीने की थी, ऐसे में बाहर रहने के दौरान भी वह विलो को अपना दूध पिलाना चाहती थीं और उसे कप में निकाल कर फ्रिज में रखकर जाती थीं। हालांकि अब लिएन को डर है कि विलो कप से दूध पीने में अनाकानी कर सकती है और दूध बेकार जा सकता है। लिएन के अनुसार, हर कोई जानता है कि मां का दूध कितना सेहतमंद और अनमोल होता है और इसे बेकार नहीं करना चाहता। उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि विलो को आइस लॉलीज इतनी पसंद आईं। वह इन्हें चूसती नहीं है, बल्कि तोड़-तोड़ कर खा जाती है।
Published on:
29 Jul 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
