24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शादियां’ में नजर आएगी ब्राइडल और ज्वेलरी की चमक, 19 अक्टूबर को होगा आयोजन

राजस्थान के ब्राइडल-ट्रेडिशनल कॉट्योर, ज्वेलरी और आर्ट को ग्रैंड मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया 'शादियां' अपना पांचवां संस्करण ला रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान के ब्राइडल-ट्रेडिशनल कॉट्योर, ज्वेलरी और आर्ट को ग्रैंड मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया 'शादियां' अपना पांचवां संस्करण ला रहा है। जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में 19 अक्टूबर को ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' का भव्य रूप से आयोजन होने जा रहा है। उद्योग और वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार और रीको के तत्वावधान के साथ ही वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सहयोग से आयोजित हो रहे कार्यक्रम में विभिन्न राउंड्स में मॉडल्स रैंप पर राजसी छठा बिखेरेगी।

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के दौरान सांसद मंजू शर्मा, जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर, राजस्थान क्रिकेट अकादमी प्रेसिडेंट धनंजय सिंह खींवसर, वर्ल्ड गोल्ड कॉउन्सिल के इंडिया सीईओ सचिन जैन शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में इस बार बी2बी शो काफी खास होगा जो की राजस्थान के ज्वेलर्स के लिए मीट एंड ग्रीट का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में विभिन्न डिज़ाइनर्स अपने कलेक्शन शोकेस करेंगे। जिसमें जलंदर से संदीप सिंह, जयपुर से श्रेयांस राक्यान राजस्थानी रानियों से प्रेरित रानीहार, कुंदन, मीणा और जड़ाऊ का प्राचीन काम प्रस्तुत करेंगे।