27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दो महीने बाद संस्कारी बहू ने कांड कर दिया, पति समेत पूरे परिवार को पकौड़े में मिलाकर जहर दे दिया….वजह हैरान करने वाली

डॉक्टर्स का कहना है कि संभव है चूहे मारने वाले जहर की कुछ मात्रा बेहोश करने के लिए यूज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
bride_or_groom_photo_2023-06-12_13-56-05.jpg

pic

जयपुर
पति, सास, ससुद, जेठ, जेठानी.....। अस्पताल में भर्ती हैं। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि नई बहूरानी ने लौकी के पकौड़े बनाकर खिलाए थे। उसके बाद वह भी फरार है और घर में उथल पुथल मची हुई है। पुलिस का कहना है कि घर से जेवर और कैश गायब होने की बात कही जा रही है। फिलहाल परिवार अस्पताल में है, इस कारण जांच पड़ताल पूरी तरह से नहीं हो सकी है। शादी अभी दो महीने पहले अप्रेेल महीने में हुई थी। मामले की जांच मथुरागेट पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा की शादी 14 अप्रेल को भरतपुर के चिकसाना इलाके में रहने वाली सुमन से हुई थी। सुमन के माता पिता ने कहा था कि बेटी संस्कारी है, पति ओर ससुराल वालो की देखभाल करेगी। किसे पता था कि वो उन्हें अस्पताल ही पहुंचा देगी। मथुरागेट पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर बताया कि शनिवार रात सुमन ने पूरे परिवार के लिए लौकी के पकौड़े बनाए। सभी को खिलाए लेकिन खुद नहीं खाए। इस बारे में किसी ने ध्यान भी नहीं दिया कि सुमन ने खुद पकौड़े नहीं खाए। पता चला कि पकौड़े खाकर परिवार ऐसा सोया कि रविवार दोपहर में पड़ोसियों को घर आना पडा।

उन्होनें तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। कृष्णा, उसके पिता कालीचरण, मां, भाई और भाभी सभी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर्स का कहना है कि संभव है चूहे मारने वाले जहर की कुछ मात्रा बेहोश करने के लिए यूज की गई है। फिलहाल घर से क्या सामान क्या है, इस बारे में जांच पड़ताल नहं की जा सकी है। सुमन और उसके परिवार से संपर्क करने की पुलिस कोशिश कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग