
brij kishore sharma
जयपुर।
राजस्थान के चुनावी माहौल में कांग्रेस सरकार में शिक्षामंत्री रहे और हवामहल पूर्व विधायक बृजकिशोर शर्मा का टिकट कटने के बाद बड़ा बयान सामने आया है। हवामहल पूर्व विधायक बृजकिशोर शर्मा ने कहा वे पार्टी से अपना टिकट कटने का जवाब नहीं मिलने से नाराज है। अभी तक पार्टी उन्हें मना नहीं पाई है। उन्होंने कहा वे शुरू से कांग्रेसी थे। अभी भी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी रहेंगे। किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। लेकिन अभी तक उनसे ना ही कांग्रेस पार्टी के राज्य नेतृत्व में टिकट कटने के विषय में संपर्क साधा है और ना ही केन्द्रीय नेतृत्व ने। इस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।
शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो हवामहल को छोड़कर राज्य की बाकी 199 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों और पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हवामहल सीट के लिए वो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे और ना ही कोई काम करेंगे।
बृजकिशोर का कहना है कि पार्टी ने उन्हें अभी तक हवामहल से टिकट नहीं देने का का कोई कारण नहीं बताया है। ऐसे में जब तक उन्हें कारण पता नहीं चलेगा या फिर पार्टी उनकी स्थिति को और सम्मानजनक नहीं बनाती है, तब तक वो हवामहल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि उन्होंने आदर्शनगर, मालवीय नगर और किशनपोल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों से संपर्क किया है और उनके लिए जनता का समर्थन जुटाने के लिए वो रविवार को इन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने हवामहल सीट से फिर से विधायक चुनाव का टिकट मांग रहे बृजकिशोर शर्मा का टिकट काटकर पूर्व सासंद महेश जोशी को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है।
Published on:
24 Nov 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
