
demo pic
बारां के सारथल थानाक्षेत्र के बमोरी गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने लाठियों आदि से हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में चाचा, भतीजा और परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सारथल थाना प्रभारी महावीर किराड़ ने बताया कि बमोरी गांव निवासी जगदीश सिंह (55) की उसके भाई देवी सिंह से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढऩे पर देवीसिंह और उसके पुत्र गोविन्द सिंह तथा परिवार की महिलाओं ने जगदीश सिंह पर लाठी, पत्थर और सरिया आदि से हमला कर दिया।
इस दौरान जगदीश के पुत्र रोहित उर्फ गोविन्द व भरत सिंह ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके भी चोट लग गई। बाद में घायल जगदीश व उसके दोनों पुत्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कुछ देर बाद ही प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल जगदीश को झालावाड़ रैफर कर दिया।
झालावाड़ में उपचार के दौरान जगदीश सिंह का दम टूट गया। सूचना पर झालावाड़ अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक जगदीश व उसके भाई आरोपी देवीसिंह का परिवार गांव में ही अलग-अलग रहते है। दोनों भाईयों में पुरानी गंभीर रंजिश भी नहीं थी, लेकिन परिवार में आपसी विवाद के चलते मनमुटाव था। सोमवार सवेरे घटना के समय जगदीश की घर के बाहर ही देवीसिंह से कहासुनी हुई थी, लेकिन गाली गलौच व परिवार के अन्य लोगों के पहुंचने से बात बिगड़ गई।
Published on:
30 Jan 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
