5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में छह रूट्स पर दौड़ेंगी बीआरटीएस बसें

बीआरटीएस बस सेवा संचालन के लिए राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के छह रूटों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

May 02, 2015

बीआरटीएस बस सेवा संचालन के लिए राज्य सरकार ने जोधपुर शहर के छह रूटों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। जोधपुर नगर निगम की ओर से बीआरटीएस बसों के संचालन की कम्पनी का गठन होने के बाद परिवहन विभाग इन 6 रूट्स पर अब 39 बसों के संचालन का परमिट जारी कर सकेगा। गौरतलब है कि 17 मार्च को जोधपुर यातायात नियंत्रण बोर्ड की बैठक में ये छह रूट तय करके सरकार के अनुमोदनार्थ भेजे गए थे, जिन पर सरकार ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है।

ये हैं छह मार्ग

1.
भाटी चौराहा मगरा पूंजला से पहला पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तक वाया शास्त्री नगर थाना, देवनगर कुल 16 किमी.।

2.
आरटीओ कार्यालय से चौपासनी फिल्टर हाउस वाया पावटा, हाईकोर्ट, शास्त्री सर्कल, पाल रोड, अणदाराम स्कूल (21.1 किमी.)।

3.
जोजरी नदी से बोरानाड़ा सेज (31.2 किमी.)।

4.
मण्डोर से सालावास (29.2 किमी.) वाया बासनी पुलिस स्टेशन, आरसीडीएफ खाद्य फैक्ट्री।

5.
बनाड़ से चौपासनी (29.3 किमी.) ।

6.
बनाड़ से कालीबेरी तक 1.3 किमी. का विस्तार कर कुल रूट 33.8 किमी.।