scriptbrutal murder of a brave soldier of rajasthan police while chasing a thief | जिंदगी की जंग हारा जांबाज कांस्टेबल, बदमाशों ने सिर पर मारी थी गोली, पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा | Patrika News

जिंदगी की जंग हारा जांबाज कांस्टेबल, बदमाशों ने सिर पर मारी थी गोली, पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2023 01:11:53 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Rajasthan Police: दरअसल दौसा जिले के सदर थाना इलाके में स्थित कालाखोह गांव में बुधवार सवेरे दो चोरों ने एक बाइक चुरा ली।

constable_pralhad_singh_photo_2023-08-25_12-13-04.jpg
picture

Rajasthan Police : राजस्थान के दौसा जिले से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दौसा जिले में चोर का पीछा करने के दौरान बुधवार सवेरे जिस पुलिसकर्मी को गोली लगी थी आज सवेरे उसकी मौत हो गई है। बाइक चोर की गोली से गंभीर घायल हुए सिपाही प्रहलाद सिंह को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया था और वहीं पर इलाज जारी था। बताया जा रहा है कि आज सवेरे इलाज के दौरान प्रहलाद सिंह की सांसें टूट गई और उनकी जान चली गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.