
नगरपालिका सभागार में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2016-17 को लेकर आयोजित साधारण सभा की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष को घेरते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने बजट की प्रतियां फाड़ दी और सदन से वॉकआउट किया। हगांमेदार रही इस बैठक के दौरान पालिका का 34.38 करोड़ का बजट पारित किया गया।
वैठक शुरू होते ही हंगामा
पालिकाध्यक्ष अर्चना कुमावत की अध्यक्षता में बैठक के शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने गत बैठक की प्रोसेडिंग को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि गत बैठक में जांच के बाद ही पेयजल टैंकरों के बिल पारित करने, पार्षदों की कमेटी बनाकर जांच के बाद ही भुगतान करने पर सहमति हुई थी, लेकिन प्रोसेडिंग में लिखा है कि सर्वसम्मति से टैंकरों का भुगतान कर दिया जाए, जो गलत है। पालिकाध्यक्ष ने समझाइश करनी चाही, लेकिन पार्षद हंगामा करते रहे और सभा की कार्यवाही बैठक में ही लिखने की कहने लगे।
पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष कुमावत व ईओ सत्यनारायण सांखला के समक्ष यह भी मांग उठाई कि पालिका परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाया जाए। साथ ही साधारण सभा की कार्रवाई की भी रिकॉर्डिंग करवाई जाए।
इस पर ईओ सांखला ने तीन-चार दिन में पालिका परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा होने लगी तो पालिकाध्यक्ष ने इसे बजट बैठक बताते हुए उसी पर चर्चा का आग्रह किया, लेकिन कांगे्रसी पार्षद अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहे। कार्यवाही आगे नहीं बढ़ती देख पालिकाध्यक्ष ने बहुमत के आधार पर बजट पारित कराने का सुझाव रखा। इस पर कांग्रेसी पार्षद सीट पर खड़े हो गए और बजट की प्रतियों को फाड़ कर नारे लगाने लगे। इसके बाद सभा से वॉकआउट कर दिया।
आश्वासन पर माने
शहर के विवाह स्थलों के अंदर रखे कचरा पात्रों को हटवाकर शहर के विभिन्न वार्डों के मुख्य स्थानों पर रखवाने का मुद्दा भी पार्षदों ने उठाया। इस पर पालिका प्रशासन ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में उन्हें सात दिन में विवाह स्थलों से कचरा पात्रों को उठाने का आश्वासन देकर शांत किया। इसी तरह कांग्रेस पार्षद गौरीशंकर छीपा, संतोष सैनी आदि पार्षदों ने जयपुर रोड पर लगे विद्युत खंभों से उतारी गई लाइटों का मुद्दा उठाया। हालांकि भाजपा पार्षद गजेन्द्र यादव ने कहा कि उतारी गई लाइट में से एक दर्जन तो उनके वार्ड में लगाई गई है। बाद में कांग्रेसी पार्षद इसे लेकर हंगामा करने लगे कि फिर उतारी गई शेष लाइटें कहां है। उन्हें ईओ ने जांच करवाने का आश्वासन देकर शांत किया।
बजट में यह
नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने बताया कि बैठक में वर्ष 2016-17 के आय-व्यय एवं चालू वित्तीय वर्ष के संशोधित प्रावधान के तहत राजस्व आय 62 करोड 47 लाख 3 हजार, विभिन्न अनुदान एवं अन्य आय के रूप में 14 करोड़ 76 लाख 50 हजार रुपए प्रस्तावित किए गए। इसके अलावा स्थापना व्यय, प्रशासनिक व्यय, परिचालन एवं संधारण मदों सहित अन्य मदों पर 8 करोड़ 53 लाख 59 हजार का राजस्व व्यय, विभिन्न अनुदानों व विकास कार्यों पर 15 करोड़ 86 लाख 15 हजार का व्यय प्रस्तावित किया गया है।
विपक्ष का काम हंगामा करना है। उन्हें तो कुछ मुद्दा चाहिए। वह तो एजेण्डे से बाहर की बात कर रहे थे, जबकि मैं और ईओ उन्हें बजट पर चर्चा के लिए आग्रह कर रहे थे। बजट बहुमत से पारित हुआ है।
अर्चना कुमावत, नगरपालिका चौमूं
Published on:
15 Feb 2016 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
