
Budhvar Ke Upay , budh ke upay , Budh Grah Ke Mantra , Mercury Ke Upay
जयपुर. नवग्रहों में बुध ग्रह को व्यापार—बुद्धि का स्वामी माना गया है। बुध नवग्रहों में राजकुमार भी कहे जाते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेेंद्र नागर के अनुसार बुध देव वाणी, त्वचा, लेखन और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिनकी कुण्डली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में होते हैं वे प्राय: सफल व्यापारी बनते हैं। बुध के अच्छे प्रभाव वाले लोग गणितज्ञ रहते हैं, गायन—वादन में भी इन्हें खासी रुचि रहती है।
जिन लोगों को व्यापार में दिक्कत आ रही हो या कोई विख्यात गणितज्ञ, गायक या वादक बनना चाहता हो तो उन्हें बुध देव को प्रसन्न करने के उपाय जरूर करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि बुध देव गणेशजी की पूजा से प्रसन्न होते हैं। इसलिए बुध का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गणेश आराधना को सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
बुधवार की सुबह स्नानादि कर विधिविधान से गणेशजी की पूजा कर उन्हें दूर्वा अर्पित करनी चाहिए। गणेशजी का बेहद सरल मंत्र है— ओम गं ओम। इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करें। व्यापारियों और विद्यार्थियों को तो यह मंत्र जरूर जपना चाहिए। रोज विश्वासपूर्वक इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें। कुछ ही दिनों में आपको चमत्कारिक परिणाम खुद ब खुद नजर आने लगेंगे।
Published on:
06 Oct 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
