
राजस्थान में भी हार्डकोर अपराधी जब्बरसिंह की दुकानों पर गरजा बुलडोजर
पत्रिका. अपराधियों के हौसलेे इस कदर बढ़ने लगे हैं कि वे सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अपने अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस भी अब अपराधियों को पकड़ने की कवायद कर रही है। ताजा मामला गुड़ा एन्दला थाने का है, क्षेत्र के मणिहारी गांव निवासी हार्डकोर अपराधी जब्बरसिंह राजपूत पर पुलिस-प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने जब्बरसिंह की ओर से मणिहारी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दो दुकानों को बुलडोजर चला गिरा दिया। इन दुकानों में शराब का अवैध ठेका चल रहा था।
मणिहारी गांव में अतिक्रमण कर बनाई थीं दो दुकानें
एसपी ने बताया कि जब्बर सिंह, उसके पुत्र भरतसिंह व प्रवीणसिंह की ओर से मादडी गांव में भी अवैध तरीके से माइंस स्थापित कर आसपास की भूमि पर कंकरीट डाल कब्जा किया गया है। इसे भी हटाया जाएगा। जब्बर के खिलाफ कई थानों में 81 मामले दर्ज हैं। जब्बर जोधपुर जेल में बंद है। उसके दोनों पुत्र भी जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में हैं।
Published on:
30 Mar 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
