scriptशिक्षा विभाग में बंपर तबादले,एक ही रात में 6089 तबादले | Bumber transfer in Education Department | Patrika News
जयपुर

शिक्षा विभाग में बंपर तबादले,एक ही रात में 6089 तबादले

शिक्षा विभाग में तबादला सूची जारी
रात तकरीबन एक बजे जारी की सूची
पहली सूची में 1624 प्रिंसिपल्स का स्थानांतरण
74 हैडमास्टर और 4391 लेक्चरर्स के तबादले किए
फस्र्ट ग्रेड शिक्षकों के बड़ी संख्या में हुए तबादले
रसायन विज्ञान के 216 प्राध्यापक
संस्कृत के 83 प्राध्यापक
गृह विज्ञान के 29 प्राध्यापक
भौतिक विज्ञान के 176 प्राध्यापक
313 अंग्रेजी व्याख्याता
152 वाणिज्य व्याख्याता, इतिहास के 653 व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी

जयपुरJan 06, 2021 / 09:35 am

Rakhi Hajela

शिक्षा विभाग में बम्बर तबादले

शिक्षा विभाग में बम्बर तबादले

शिक्षा विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षारत तबादला सूची जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से जारी की गई पहली सूची में 1624 प्रिंसिपल, 74 हैडमास्टर और 4391 लेक्चरर्स के तबादले किए गए हैं।तबादला सूची रात तकरीबन एक बजे जारी की गई थी। निदेशालय ने गणित के 59 प्राध्यापक,जीव विज्ञान के 149 प्राध्यापक,74 प्रधानाध्यापकों की तबादला सूची जारी की है। इसके साथ ही फस्र्ट ग्रेड शिक्षकों के बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। रसायन विज्ञान के 216 प्राध्यापक,संस्कृत के 83 प्राध्यापक, गृह विज्ञान के 29 प्राध्यापक,भौतिक विज्ञान के 176 प्राध्यापक,313 अंग्रेजी व्याख्याता,152 वाणिज्य व्याख्याता, इतिहास के 653 व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की गई है। अभी विभाग की वेबसाइट पर अन्य तबादला सूचियां भी अपलोड की जा रही हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में तबादलों में छूट दी थी, जिसके बाद लेक्चरर, हेडमास्टर व प्रिंसिपल स्तर के अधिकारियों के तबादलों के लिए शिक्षा निदेशालय से टीम जयपुर पहुंच गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एबी अनुभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को जयपुर तलब कर लिया गया था, यहां बकायदा तबादला कैम्प लगाया गया था।
व्हाट्सएप पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट
शिक्षा विभाग के तबादलों आदेशों की त्वरितपालना के लिए सभी सीबीईओ आदेश दिए गए गए हैं कि वह उनके ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले कार्मिकों को आज विद्यालय छोडऩे से पूर्व कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं यदि कोई कार्मिक कार्यमुक्ति के लिए स्कूल नहीं आता है तो उसे ऑनलाइन कार्यमुक्त करके संबंधित कार्मिक के व्हाट्सएप्प एवं ईमेल पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट भिजवानी होगी साथ ही उसे फोन पर इसकी सूचना देकर स्थानांतरित स्थान पर कार्यग्रहण करने के लिए निर्देश देने होंगे। साथ ही आपके ब्लॉक से स्थानांतरित कार्मिकों की कार्यमुक्ति की संख्यात्मक सूचना सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आज ही देनी होगी।

Hindi News / Jaipur / शिक्षा विभाग में बंपर तबादले,एक ही रात में 6089 तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो