शिक्षा विभाग के तबादलों आदेशों की त्वरितपालना के लिए सभी सीबीईओ आदेश दिए गए गए हैं कि वह उनके ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले कार्मिकों को आज विद्यालय छोडऩे से पूर्व कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं यदि कोई कार्मिक कार्यमुक्ति के लिए स्कूल नहीं आता है तो उसे ऑनलाइन कार्यमुक्त करके संबंधित कार्मिक के व्हाट्सएप्प एवं ईमेल पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट भिजवानी होगी साथ ही उसे फोन पर इसकी सूचना देकर स्थानांतरित स्थान पर कार्यग्रहण करने के लिए निर्देश देने होंगे। साथ ही आपके ब्लॉक से स्थानांतरित कार्मिकों की कार्यमुक्ति की संख्यात्मक सूचना सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आज ही देनी होगी।