19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमाणु युद्ध के दौरान बचाव के लिए बनाया हाइटेक बंकर

सुरक्षा का कारोबार : अमरीकी कंपनी की पेशकश में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मांग के अनुरूप सजावट और आकार की भी व्यवस्था

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Nov 04, 2022

परमाणु युद्ध के दौरान बचाव के लिए बनाया हाइटेक बंकर

परमाणु युद्ध के दौरान बचाव के लिए बनाया हाइटेक बंकर

वॉशिंगटन. परमाणु युद्ध के फिलहाल आसार नहीं हैं, लेकिन अमरीका की एक कंपनी ने ऐसे युद्ध के दौरान बचाव के लिए लग्जरी डूम्सडे बंकर तैयार किया है। अमरीकी राज्य टेक्सास की कंपनी राइजिंग एज बंकर ने चार-बेडरूम और सर्वाइवल सेंटर वाला यह बंकर दुनिया को दिखाया है। इसे 'द बीस्ट' कहा जा रहा है। यह एक परिवार के रहने के लिए उपयुक्त है।

बंकर के शेल्टर बेहद सामान्य लगते हैं। इनमें सफेद रंग की दीवारें और ग्रे रंग की कालीन है। कंपनी मांग के मुताबिक बंकर की विशेष सजावट भी कर सकती है और इसका आकार भी बढ़ा सकती है। बंकर के चार बड़े कमरों में बंकबेड की सुविधा है। कमरों के साथ हॉल भी हैं। इसके अलावा किचन में माइक्रोवेव, ओवन और फ्रिज शामिल हैं। इस अंडरग्राउंड बंकर की पैंट्री में खाने-पीने की चीजों का भंडार किया जा सकता है। बंकर में सबसे खास ग्रीनहाउस बगीचे हैं। यानी बंकर में रहने वाले फल और सब्जियां उगा सकते हैं। परमाणु युद्ध के दौरान खतरनाक कैमिकल और गैस से बचाने के लिए बंकर में खास फिल्टरेशन सिस्टम लगे हैं।

मनोरंजन के लिए टीवी, बाथ टब भी
जरूरत पड़ने पर लंबे समय तक बंकर में रहना पड़ सकता है। इसे देखते हुए इसमें मनोरंजन की सुविधा भी है। एक टीवी और सोफे की व्यवस्था की गई है। हाइटेक बंकर में फुल साइज बाथ टब के साथ बाथरूम और टॉयलेट भी हैं। राइजिंग एज बंकर के जनरल मैनेजर गैरी लिंच का कहना है कि स्क्वायर हॉलवे के जरिए बंकर के अंदर जाया जा सकता है। इसमें लोग परमाणु विकिरण से सुरक्षित रहेंगे।

ब्रिटेन ने सेना के लिए 'पिंडार' पहले से
ब्रिटेन में 'पिंडार' नाम का एक बंकर काफी पहले बनाया जा चुका है। एटमी हमले की सूरत में सेना और सरकार के अधिकारी इसमें सुरक्षित रह सकते हैं। अमरीका के स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर एलेक्स वालेरस्टाइन अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि परमाणु हमला होने कि हालत में ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए।