
चित्तौडग़ढ़/जयपुर
दिल्ली के बुराड़ी में चित्तौडग़ढ़ के एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या करने का मामला पेचीदा होता जा रहा है। मामले को लेकर आए दिन कोई ना कोई राज सामने आ रहे हैं। हालांकि मामले को ज्यादा उलझने के बाद जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने इस केस को तुरंत क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।
रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
हाल ही में बुराड़ी केस में जांच करने के बाद एक और बड़ा तथ्य सामने आया है। जहां पहले 11 मौतों के मामले को हत्या से जोड़ा जा रहा था वहीं जांच के बाद चौकाने वाली रिपोर्ट सामनें आई है। आपको बता दें कि बुराड़ी मामले में 6 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट ने मामले को एक बार फिर से पलट कर जांच टीम को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। इस रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इनकी मौत फांसी लगने से हुई है। और साफ़तौर पर सामने आया है कि नशीला पदार्थ मौत का कारण नहीं है।
क्राइम ब्रांच जाँच में जुटी है नए सिरे से
रिपोर्ट के अनुसार अब ये हत्या का केस नहीं रहा है। जहां पहले पुलिस का अनुमान था की ये आत्महत्या का मामला है वहीं कुछ और सुराग लगने से फिर ये हत्या का मामला हुआ और एक बार फिर ये आत्महत्या का मामला साबित हो गया। क्राइम ब्रांच के हाथ में केस जाने के बाद क्राइम ब्रांच मामले की नए सिरे से जांच में जुटी है। क्राइम ब्रांच इस पूरी घटना को शुरू से मैपिंग कर एक ड्राफ़्ट तैयार कर रही है। जिसमें मृतकों के घर का हर एक कोना-कोना मैपिंग में शामिल है। मृतकों की पोजीशन, घर के खिड़की-दरवाजे समेत हर एक चीज़ का नक्शा तैयार कर जांच होगी।
अमेरिका और इंग्लैंड की पुलिस भी जानना चाहती है मामला
बुराड़ी मामला जहां एक तरफ रहस्मयी होता जा रहा है वहीं अब मामला रहस्मयी होने के साथ इंटरनेशनल भी बनता जा रहा है। बता दें, अमरीका और इंग्लैंड समेत अन्य कई देशों की पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस घटना के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त की है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि अमरीका और इंग्लैंड की पुलिस इस अनसुलझी गुत्थी के बारे में जानने की इच्छुक है। वहीं, इस रहस्यमय केस का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच के 150 से अधिक पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं।
भूतिया अफवाहों को किया खारिज
एक तरफ बुराड़ी में इस मामले के बाद अफवाहों का दौर सा चल गया है और इस घटना के बाद लोगों में अफवाहें चल रही है की 11 लोगों की मौत के बाद ये गली भूतिया हो चुकी है। इन्हीं अफवाहों को भाटिया परिवार के बड़े बेटे दिनेश ने ख़ारिज करते हुए बयान दिया है कि घर में किसी भी आत्मा का वास नहीं है। कुछ दिनों बाद वह खुद अपने परिवार के साथ दिल्ली आकर अपने उस घर में रहेंगे
Published on:
09 Jul 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
