7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला महंगा, अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जून के बिल के लिए हुआ बड़ा एलान

महंगा कोयला खरीद के नाम पर डिस्कॉम्स ने लगातार तीसरे माह बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया है। उपभोक्ता को जून में जारी होने वाली बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। उपभोक्ता के बिल में 150 से 1200 रुपए का भार आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 13, 2023

photo_6267272409707033583_x.jpg

जयपुर। महंगा कोयला खरीद के नाम पर डिस्कॉम्स ने लगातार तीसरे माह बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया है। उपभोक्ता को जून में जारी होने वाली बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। उपभोक्ता के बिल में 150 से 1200 रुपए का भार आएगा। डिस्कॉम्स ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके जरिए 1008 करोड़ रुपए की वसूली होगी। इसमें कृषि व 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता भी शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है भले ही इन उपभोक्ताओं के सरचार्ज का भार सरकार खुद उठाएगी, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से बोझ जनता पर ही आएगा। सौ यूनिट खपत वाले 1.04 करोड़ घरेलू व 15.70 लाख कृषि उपभोक्ता हैं।

3 माह में 2270 करोड़ की वसूली

- अप्रेल- 31 पैसे यूनिट- 562 करोड़ रुपए
- मई- 45 पैसे यूनिट- 700 करोड़ रुपए
- जून- 52 पैसे यूनिट - 1008 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : टोंक में 5 माह की बच्ची को खा गया आदमखोर, दहशत में ईंट भट्टा मजदूर, प्रशासन बेखबर


फिर केन्द्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा...
- बिजली खरीद की वास्तविक और परिवर्तित दर में अंतर होने के कारण फ्यूल सरचार्ज लगाया गया है। इसमें कोयले खरीद दर और परिवहन दर में बढोतरी शामिल है।
- छत्तीसगढ से कोयला नहीं मिलने की स्थिति में महानदी कोल माइन्स से कोयला लेना पड़ा। यह कोयला अपेक्षाकृत महंगा तो मिला ही, साथ में कम गुणवत्ता का भी था।
- केन्द्र सरकार के निर्देश के तहत 6 प्रतिशत आयातित कोयला उपयोग में लेना है। यह भी महंगा दर से खरीदा जा रहा है। इस कारण से आगामी माह में भी फ्यूल सरचार्ज बढ़ने की आशंका है। यह विद्युत वितरण कंपनियों और राज्य सरकार के नियंत्रण में नहीं है।

यह भी पढ़ें : एएसआइ ने पंक्चर बनाने वाले को दिलाए रिश्वत के 35 हजार, दोनों गिरफ्तार