तलैया-चुण्डावाड़ा मार्ग पर मोदर घाटी पर चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि चालक मोदर निवासी कल्पेश कलाल ने सूझबूझ दिखाई और तत्काल फाटक खोल बाहर कूद पड़ा। कार पुलिया से टकरा कर पलट गई। सूचना पर मंगलवार सुबह एएसआई अर्जुनसिंह मौके पर पहुंचे। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई।