ओसियां रोड स्थित नेवड़ा के निकट किरमसरिया गांव से गुजर रही एक प्राइवेट बस पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी और सरियों से हमला किया। ये बस जोधपुर से रामदेवरा जा रही थी।
सूत्रों से पता चला कि जोधपुर से रामदेवरा जा रही एक प्राइवेट बस जब किरमसरिया गांव से गुजर रही थी, तब दो-तीन गाडि़यों पर कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और बस पर लाठियों व सरियों से अंधाधुध हमला करने लगे।

हमले से बस के कांच फूट गए और कई यात्री घायल हो गए। बस पर हुए हमले के बाद से जोधपुर-ओसियां रोड पर भीड़ जुट गई और काफी लम्बा जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि हमलावर लोग जोधपुर-रामदेवरा बस को वाया मथानिया सिटी रामदेवरा तक चलाने की जिद पर अड़े हैं। गौरतलब है कि जोधपुर-रामदेवरा बस फिलहाल मथानिया सिटी से ना हो कर मथानिया बाय-पास हो कर संचालित की जा रही है।
हमला करने वाले लोग जोधपुर, मथानिया और आस-पास के क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं।