
जयपुर। इंडियन बिज़नेस मेन और वेदांता के फाउंडर अनिल अग्रवाल ने हाल ही में राजस्थान की विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ का दौरा किया। राजस्थान के टोंक जिले में स्थित यूनवर्सिटी से उन्होंने100 स्टूडेंट्स को खुद की कंपनी में नौकरी देने का निर्णय किया। अनिल अग्रवाल इस विश्वविद्यालय को सबसे पुरानी विश्वविद्यालय मानते हैं। इसके साथ ही उकी मां उसी यूनवियर्सिटी की स्टूडेंट रही है ऐसे में उन्होंने उसी विश्वविद्यालय से 100 प्रतिभाली स्टूडेंट को नौकरी देने का निर्णय भी कर लिया। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के लिंक्डइन अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं हाल ही में एक ऐसी विश्वविद्यालय में गया जहां लड़कियां न केवल टेक्नोलॉजी की चैंन हैं और प्लेन उड़ाती हैं बल्कि हमारी दुनिया की टॉप सीईओ और लीडर बनने की राह पर हैं...!
भारत के सबसे पुराने महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ की मेरी यात्रा ऐसी है जिसे मैं कई वर्षों तक याद रखूगा। मेरी मां जी ने यहीं पढ़ाई की और इसी हॉस्टल में रहती हैं जहां मैं खड़ी हूं तो वहां जाकर ऐसा लगा जैसे किसी तीर्थ स्थान पर जा रही हूं। यहां मैं 17,000 लड़कियों से मिला जो अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल हैं... और मैं उनकी आंखों में वह जुनून और दृढ़ विश्वास देख सकता था। ये बेटियां मिसाल हैं की महिलाएं बेहतर के लिए हमारी दुनिया बदल सकती हैं और बदलेंगी।
यह भी पढ़ें : Holi 2023 : फागण का महीना शुरू, होने लगी होली की धमाल
यह किसी भी कंपनी के लिए सौभाग्य की बात होगी कि ये महिलाएं अपने विकास का हिस्सा बनें और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम बनस्थली से 100 से अधिक प्रतिभाली महिलाओं को भर्ती करने और हमारे साथ काम करने में सक्षम हैं ... मुझे यकीन है कि ये उज्ज्वल युवा दिमाग सिर्फ वेदांत को ही नहीं, बल्कि हमारे भारत को भी आगे बढ़ाएंगे।
इस संस्था ने मेरे विश्वास को मजबूत किया है कि आज की दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती कल की दुनिया का नेतृत्व करेंगी..."
अरबपति है अनिल
वेदाता के चेयरमैन और देश के दिग्गज बिज़नेसमेन अनिल अग्रवाल अरबपति है और सोशल मीडिया पर बहुत एव रहते हैं, साथ ही मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हैं। उनकी लाइफ में उनकी माँ का स्थान सर्वोपरि है। वह सोशल मीडिया पर अपने जीवन के संघर्षों की कहानियां शेयर करते है जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी सफलता में दही-चीनी का बड़ा योगदान रहा है।
Published on:
23 Feb 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
