
Buy Car At Rupee 1 -Mahindra e2o Plus and Zoomcar Offer
जयपुर। जयपुर , हैदराबाद और मैसूर के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर भी जल्द ही और ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें नजर आने लगेंगी। किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार लोगों को इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुटी है। इसके लिए जूमकार ने महिंद्रा के साथ करार किया है। इस करार के मुताबिक महिंद्रा इलेक्ट्रिक दिल्ली में 100 इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराएगी, जो कि e20Plus कार होंगी। बतौर जूमकार ये कारें जल्द ही मिलनी शुरू हो जाएंगी।
दोनों कंपनियों ने मैसूर, हैदराबाद और जयपुर के बाद अब अपनी इस सेवा का विस्तार दिल्ली-एनसीआर में करने का निर्णय लिया है। जूमकार के को-फाउंडर ग्रेग मोरन ने बताया कि “शुरु में इन इलेक्ट्रिक कारों को 1 रुपए प्रति घंटे की दर से किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार को कंपनी फुल चार्ज करके देगी। यदि आप ज्यादा दिन के लिए कार को किराए पर लेते हैं, तो इसे अपने घर में भी चार्ज करना बेहद आसान है। इस इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी किराए पर लिया जा सकेगा।”
ये है कार की खूबियां
कंपनी का दावा है कि महिंद्रा e2o Plus कार एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की दूरी तय करत है। साथ ही यह कार 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में भी सक्षम है। ये कार महिंद्रा की लेटेस्ट ड्राइवट्रेन तकनीक पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कस्टमर्स 4 ट्रिम लेवल्स (P2, P4, P6, P8) के बीच अपने मुताबिक आॅप्शन सलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए चार डिफरेंट कलर्स के चुनाव भी रखे हैं। महिंद्रा की इस e20 प्लस इलेक्ट्रिक कार के पी2, पी4 और पी6 वैरियंट्स में जहां 48 वोल्ट की बैटरी लगी है। वहीं पी8 वेरिएंट 72 वोल्ट की बैटरी के साथ उपलब्ध है।
48 वोल्ट की बैटरी 3 फेज इंडक्शन मोटर्स को पावर भेजती है और इससे 25.5bHP का पावर और 70 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। जबकि 72 वोल्ट बैटरी से 40bHP का पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। महिंद्रा की ये कार टेलिमैटिक के जरिए रिमोट डायग्नोस्टिक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया और एडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेक्स, हिल होल्ड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स से सजी है।
Published on:
12 Apr 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
