
election
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जिलों में होने वाले नगर निकायों के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसी के साथ उम्मीदवार बनने के इच्छुक नेताओं ने अपनी दावेदारी भी जतानी शुरू कर दी है। कांग्रेस — भाजपा सहित अन्य दल भी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमाने उतरेंगे। शहरी निकायों के दो अध्यक्षीय पदों और सदस्यों के 18 रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। कार्यक्रम जारी होने के साथ संबंधित जिलों के क्षेत्र में आचार सहिंता लागू हो गई है। सभी चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे।
12 जुलाई को अधिसूचना
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार निकायों के उपचुनाव में सदस्य पद के लिए अधिसूचना 12 जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे तक पेश होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी। इसके बाद 20 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। सदस्य पद के लिए मतदान 26 जुलाई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना 28 जुलाई सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को— राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना 29 जुलाई को जारी होगी। नामांकन पत्र 30 जुलाई को सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। इसके बाद 2 अगस्त को नामांकन वापस लेने के समय के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा।
कोरोना गाइड लाइन से करेंगे —
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया हैं कि इसकी पालना की जाए। साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करें। इसको लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
नौ जिलों के इन निकायों में होंगे उपचुनाव
अजमेर- अजमेर निगर निगम, किशनगढ़ नगर पालिका
भरतपुर- भरतपुर नगर निगम
चूरू- रतननगर, सुजानगढ़ और छापर नगर पालिका
हनुमानगढ़- नोहर और भादरा नगर पालिका
झालावाड़- झालावाड़ और पिड़ावा नगरपालिका
झुंझुनूं- झुंझुनू नगर पालिका और खेतड़ी
नागौर- डीडवाना
प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ नगर पालिका
पाली- सुमेरपुर और सादड़ी नगर पालिका
Published on:
06 Jul 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
