12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस का संख्या बल दे रहा है क्लीन स्वीप का संकेत

BJP President Madan Lal Saini के निधन के बाद खाली हुई Rajasthan Rajya Sabha Seat पर 26 अगस्त को चुनाव ( Rajasthan By Poll 2019 ) होना है। Congress इस सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, लेकिन Rajasthan BJP आसानी से यह सीट Rajasthan Congress को देने के मूड में नहीं है। पार्टी विचार कर रही है कि कांग्रेस के सामने प्रत्याशी उतारा जाए। इसे लेकर जल्द ही पार्टी के आला नेता बैठक करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Aug 06, 2019

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ( Madan Lal Saini ) के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट ( Rajasthanrajya sabha seat ) पर 26 अगस्त को चुनाव ( rajasthan by poll ) होना है। कांग्रेस इस सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, लेकिन भाजपा ( Rajasthan BJP ) आसानी से यह सीट कांग्रेस ( rajasthan congress ) को देने के मूड में नहीं है। पार्टी विचार कर रही है कि कांग्रेस के सामने प्रत्याशी उतारा जाए। इसे लेकर जल्द ही पार्टी के आला नेता बैठक करेंगे।

ये कहता है राज्य सभा का 'गणित'
संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस पार्टी के खुद के 100 विधायक हैं। वहीं गठबंधन का एक और 13 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है। बसपा के 6 विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं। इस तरह कांग्रेस के पास विधायकों का आंकड़ा 120 बैठता है। उधर भाजपा की बात की जाए तो भाजपा के पास कुल 73 विधायक थे, इसमें नरेंद्र खींचड़ की सीट खाली होने के बाद विधायकों की संख्या 72 रह गई है। ऐसे में भाजपा निर्दलीय विधायकों की तरफ नजर गाड़े हुए है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी कह चुके हैं कि पार्टी विचार कर रही है कि राज्यसभा सीट के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए।

भाजपा का जीतना नामुमकिन
वर्तमान में प्रदेश में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। इनमें एक सीट खाली है, जबकि 9 राज्यसभा सीटों पर भाजपा के सांसद ( bjp mp ) बने हैं। संख्या बल के हिसाब से मदन लाल सैनी के निधन से खाली हुई सीट पर भाजपा का जीतना नामुमकिन है। फिर भी पार्टी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठी है। यदि भाजपा चुनाव मैदान में उतरी तो जीत की तिकड़म बैठाने के लिए पार्टी को अन्य विधायकों को भी तोड़कर अपने पक्ष में करना होगा।

कई नेताओं के नाम चल रहे हैं सीट के लिए
इस सीट के लिए कांग्रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं। मगर पार्टी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) या प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। प्रदेश कांग्रेस के कई नेता प्रियंका को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है। उधर पूर्व पीएम ने पिछले दिनों विधानसभा में आयोजित एक कार्यशाला में हिस्सा लिया था, तभी से इस बात को बल मिलने लगा था कि मनमोहन सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। अब देखना ये है कि भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित करके चुनाव को रोचक बनाती है या नहीं।