22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bye Election Rajasthan : कांग्रेस की जीत, मगर जश्न मनाने लायक परिणाम नहीं-राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरियावद सीट पर हुए उप चुनाव के नतीजों पर कहा है कि हम धरियावद विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं। परिणाम में कांग्रेस की जीत अवश्य हुई है, लेकिन वह जश्न मनाने लायक या ज्यादा अतिउत्साहित करने वाले नहीं है। कांग्रेस को परिणामों में दंभ नहीं भरना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 02, 2021

Bye Election Rajasthan : कांग्रेस की जीत, मगर जश्न मनाने लायक परिणाम नहीं-राठौड़

Bye Election Rajasthan : कांग्रेस की जीत, मगर जश्न मनाने लायक परिणाम नहीं-राठौड़

जयपुर।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरियावद सीट पर हुए उप चुनाव के नतीजों पर कहा है कि हम धरियावद विधानसभा उपचुनाव के परिणाम में क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं। परिणाम में कांग्रेस की जीत अवश्य हुई है, लेकिन वह जश्न मनाने लायक या ज्यादा अतिउत्साहित करने वाले नहीं है। कांग्रेस को परिणामों में दंभ नहीं भरना चाहिए।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही जगह सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल किया और प्रशासन के दम पर मतदाताओं को अपने पक्ष में कर वोट डालने के लिए मजबूर करने का कुकृत्य किया है। राठौड़ ने कहा कि चुनाव में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। विधानसभा उपचुनाव परिणाम के पश्चात भाजपा अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा करेगी।

राठौड़ ने कहा कि धरियावद में भाजपा हारी जरूर है, लेकिन ग्रामीण मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जितना मतदान किया है, वह स्वीकार्य है। पार्टी धरियावद में जनसेवा के कार्यों और जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।